Madrasa Board Exam: मदरसा बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल करना जैसे आम बात हो गया है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वस्तानिया की परीक्षा के दौरान नकल का वीडियो वायरल हुआ है।छात्र फर्श पर बैठे हुए हैं , किताबें दोनों मौजूद है, जिससे वे लोग बड़े आराम से नकल कर रहे हैं। बिहार राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित वस्तानिया (कक्षा 8 बोर्ड) परीक्षा के दौरान छात्रों को जमीन पर बैठकर परीक्षा देते हुए एक वीडियो सा वायरल हो रहा है। कटिहार के फलका प्रखंड क्षेत्र के समीम अख्तरुल उलूम निसुनदरा पुल के पास स्थित मदरसा में नियमों का उल्लंघन हो रहा है। यहां वस्तानिया की परीक्षा अवैध तरीके से संचालित की जा रही है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कई फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होकर उत्तर पुस्तिकाएं लिख रहे हैं।नकल के खेल ने शिक्षा जगत को शर्मसार किया है।
यह घटना कटिहार के फलका प्रखंड क्षेत्र के समीम अख्तरुल उलूम निसुनदरा पुल के पास स्थित मदरसा का है। वीडियो में दिख रहा है कि कि छात्र फर्श पर चटाई या कपड़े बिछाकर परीक्षा दे रहे थे,परीक्षा दे रहे सभी अभ्यर्थी और फर्जी अभ्यर्थी एक साथ बैठकर नकल कर रहे हैं, खुलेआम किताबें देखकर उत्तर लिखे जा रहे हैं। मदरसा के शिक्षक मोहम्मद जमील ने बताया कि कुल 120 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं, जिनमें 40 छात्र और 80 छात्राएं हैं। जब उनसे इस तरह से परीक्षा कराने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ये बच्चे हैं, वस्तानिया (आठवीं) की परीक्षा दे रहे हैं। सभी बच्चे लिखना-पढ़ना सीख रहे हैं, इसलिए इस तरह से परीक्षा चल रही है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने तत्काल जांच का आदेश दिया और संबंधित मदरसा प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि “ऐसी स्थितियों में परीक्षाएं आयोजित करना शैक्षणिक मानकों का उल्लंघन है। हम संस्थान के प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगेंगे और आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन न करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम दहीम प्रसाद ने बताया कि वस्तानिया की परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में कराई जानी चाहिए। अगर इस तरह से परीक्षा चल रही है, तो मदरसा पर कार्रवाई करते हुए उनका पंजीकरण रद्द करने के लिए मदरसा बोर्ड को लिखा जाएगा।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि न्यूज4नेशन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन नकल के खेल ने शिक्षा जगत को शर्मसार तो किया हीं है।