Bihar Teacher News: एमडीएम की राशि डकारने में जुटे थे गुरुजी, शिक्षिका ने बनाया वीडियो तो करने लगे 'मल्ल युद्ध' , छीन लिया मोबाइल और...

Bihar Teacher News: मोतिहारी में एमडीएम घोटाले का पर्दाफाश करने की कोशिश में शिक्षिका का हेडमास्टर ने मोबाइल छीन लिया । यहीं नहीं...

Bihar Teacher News
स्कूल में मल्ल युद्ध- फोटो : Reporter

Bihar Teacher News:  मोतिहारी में एक शिक्षिका और हेडमास्टर के बीच मोबाइल छीनने को लेकर विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शिक्षिका हेडमास्टर से अपना मोबाइल फोन मांग रही हैं, लेकिन हेडमास्टर देने से इनकार कर रहे हैं।

शिक्षिका का आरोप है कि उन्होंने स्कूल में बच्चों को परोसे जा रहे घटिया एमडीएम खाने का वीडियो बनाया था, जिसे वह वरिष्ठ अधिकारियों को भेजना चाहती थीं। हेडमास्टर ने उन्हें वीडियो बनाने से मना किया और जब उन्होंने नहीं माना तो उनका मोबाइल छीन लिया।मोतिहारी जिला के कोटवा प्रखंड क्षेत्र के अहिरौलिया पंचायत अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षिका व हेड मास्टर का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. स्थानीय बीडीओ सरीना आजाद , सीओ मोनिका आनंद व थाना अध्यक्ष राजरूप राय द्वारा इस मामले में हस्तक्षेप कर समझाने बुझाने के बाद भी मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें स्कूल की शिक्षिका अपनी मोबाइल फोन हेडमास्टर से मांग रही है और हेड मास्टर बार-बार कहने के बावजूद भी मोबाइल नहीं देने पर अड़े हुए हैं दरअसल फोन नहीं देने पर अड़े हुए है. इस मामले में शिक्षिका का आरोप है कि वह एमडीएम का वीडियो बना रही थी , इसके बाद हेडमास्टर अनूप कुमार ने उन्हें डांटते हुए खरी खोटी सुनाई और वीडियो बनाने से मना किया। न्यूज4नेशन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

NIHER

यहीं नहीं  इस मामले में शिक्षिका का आरोप है कि वह एमडीएम का वीडियो बना रही थी , इसके बाद हेडमास्टर अनूप कुमार ने उन्हें डांटते हुए खरी खोटी सुनाई और वीडियो बनाने से मना किया. शिक्षा का कहना है कि घटिया भोजन को देखते हुए उन्होंने व्यवस्था में सुधार के लिए वीडियो बनाया , जिसका एचएम द्वारा विरोध किया गया और उनके साथ वादसलूकी की गई. इसके अलावा दूसरे दिन भी वीडियो बनाने के प्रयास करने पर रसोईया ने भी शिक्षका को भला बुरा कहा.

Nsmch

शिक्षिका ने इस घटना की लिखित शिकायत डीईओ कार्यालय, स्थानीय थाने, ब्लॉक और पटना शिक्षा विभाग को भेज दी है।स्थानीय बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष ने इस मामले में हस्तक्षेप कर समझाने की कोशिश की, लेकिन मामला शांत नहीं हो सका है।शिक्षिका उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और बीपीएससी परीक्षा पास करके फरवरी 2024 में अहिरौलिया स्कूल में योगदान दिया था।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार