Bihar teacher News मोतिहारी जिले में शिक्षा व्यवस्था की एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। एक महिला शिक्षिका का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह क्लासरूम में टेबल पर पैर रखकर खर्राटे ले रही हैं, जबकि बच्चे बाहर खेल रहे हैं। यह वायरल फोटो अरेराज प्रखंड के ममरखा पंचायत के गुजरौलिया उर्दू विद्यालय दरगाह टोला का बताया जा रहा है। तस्वीरों में शिक्षिका आराम से सो रही हैं, और बच्चे क्लासरूम से बाहर घूम रहे हैं। इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
अभिभावक एसीएस साहब से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब शिक्षक ही क्लास में सो रहे हैं, तो बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे मिलेगी?यह मामला शिक्षा विभाग के उन दावों की भी पोल खोलता है, जिनमें बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की बात कही जाती है। शिक्षा विभाग के एसीएस रोज तरह-तरह के नियम बना रहे हैं, लेकिन उनके ही शिक्षक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग शिक्षिका की लापरवाही की निंदा कर रहे हैं, तो कुछ लोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग कर रहे हैं।हालांकि न्यूज़4नेशन वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन वायरल फोटो सोशल मीडिया पर खूब ट्रॉल हो रहा है। लोग सोशल मीडिया पर एसीएस साहब से ऐसे शिक्षक पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट- हिमांशु ठाकुर