Bihar School: रमजान में मुस्लिम शिक्षकों को राहत! बिहार सरकार ने किया बड़ा ऐलान

रमजान के दौरान बिहार के मुस्लिम शिक्षकों को राहत. स्कूल से एक घंटा पहले आने-जाने की अनुमति. शिक्षा विभाग का आदेश, शिक्षक संगठनों की मांगें पूरी.

bihar teacher

बिहार सरकार ने रमजान के महीने को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम शिक्षकों और कर्मचारियों को काम के घंटों में राहत देने का फैसला किया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सरकारी स्कूलों में कार्यरत मुस्लिम शिक्षकों और कर्मचारियों को रमजान के दौरान रोजाना काम करने के लिए समय में छूट मिलेगी। बिहार के प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, उत्क्रमित माध्यमिक और प्रोजेक्ट स्कूलों में कार्यरत मुस्लिम शिक्षक और कर्मचारी अब रमजान के दौरान एक घंटा पहले स्कूल आ सकेंगे और एक घंटा पहले स्कूल छोड़ सकेंगे। 


रमजान के दौरान रोजे रखने के कारण मुस्लिम शिक्षकों और कर्मचारियों को काम के घंटों में छूट देने की मांग विभिन्न शिक्षक संगठनों की ओर से की गई थी। इस मांग पर विचार करने के बाद सरकार ने इसे मंजूरी दे दी। शिक्षा विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को आवश्यक निर्देश दिए हैं।


शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस फैसले को सभी सरकारी स्कूलों में लागू करने का आदेश दिया है। सरकारी आदेश के अनुसार, रमजान के दौरान मुस्लिम शिक्षकों को यह सुविधा दी जाएगी, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन कर सकें। बिहार सरकार के इस फैसले का मुस्लिम शिक्षकों और कर्मचारियों ने स्वागत किया है। कई शिक्षक संगठनों ने इसे समझदारी भरा और संवेदनशील कदम बताया है, जिससे मुस्लिम शिक्षकों को राहत मिलेगी और वे शिक्षण कार्य और धार्मिक मान्यताओं के बीच संतुलन बना सकेंगे।


शिक्षा विभाग का कहना है कि हर साल रमजान के दौरान मुस्लिम शिक्षकों को काम से छूट देने की मांग होती थी। इस बार सरकार ने इस पर त्वरित निर्णय लेते हुए आदेश जारी कर दिया है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह छूट सिर्फ रमजान की अवधि तक ही सीमित रहेगी।

Editor's Picks