NEET SS 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET SS 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार natboard.edu.in वेबसाइट पर जाकर 24 फरवरी रात 11:55 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 फरवरी है। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास आवेदन करने के लिए 19 दिन का समय है। आवेदक जल्द से जल्द आवेदन करें।
आवश्यक तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि 24 फरवरी है। वहीं आवेदन सुधार विंडो 27 फरवरी से 3 मार्च तक खुला रहेगा। नीट एसएस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 25 मार्च को जारी होगा। वहीं परीक्षा 29 और 30 मार्च को आयोजित होगी।
परीक्षा शिफ्ट
परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली सुबह: 9:00 AM – 11:30 AM। तो वहीं दूसरी पाली दोपहर: 2:00 PM – 4:30 PM तक होगा। प्रत्येक ग्रुप के लिए 150 प्रश्न, जिन्हें 150 मिनट में हल करना होगा। प्रति ग्रुप आवेदन शुल्क के लिए ₹3,500 रुपए निर्धारित किए गए हैं।
NEET SS 2024- पात्रता मानदंड
उम्मीदवार के पास MD/MS/DNB या समकक्ष पोस्टग्रेजुएट मेडिकल डिग्री होनी चाहिए। NMC या राज्य चिकित्सा परिषद से रजिस्टर्ड प्रमाण पत्र आवश्यक है। विदेशी और OCI उम्मीदवार बिना किसी सहमति के आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनकी डिग्री उनके देश की मेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। जो उम्मीदवार पहले से ही DM/MCh/DrNB कोर्स में नामांकित हैं, वे इस परीक्षा के लिए पात्र नहीं होंगे।
NEET SS 2023 की तुलना में बदलाव
पिछले साल परीक्षा 9 और 10 सितंबर को CBT मोड में आयोजित हुई थी। केवल 50% या अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही पास हुए थे। NEET SS परीक्षा DM, MCh और DrNB सुपर स्पेशियलिटी कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर मान्य होती है, और किसी राज्य या संस्थान द्वारा अलग से आयोजित प्रवेश परीक्षा मान्य नहीं होगी।