मुजफ्फरपुर में News4Nation की खबर का बड़ा असर, झपड़ीनुमा स्कूल का होगा अपना भवन,ACS सिद्धार्थ ने जारी किया आदेश
मुजफ्फरपुर में एक बार फिर News4Nation' के खबर का बड़ा असर देखने को मिला है . खबर चलने के महज कुछ महीनो के बाद ही स्कूल के नए भवन के निर्माण को लेकर स्वीकृति मिल गई है .

Impact of News4Nation's news: मुजफ्फरपुर में एक बार फिर News 4 Nation की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। खबर चलने के महज कुछ महीनों के बाद ही स्कूल के नए भवन के निर्माण को लेकर स्वीकृति मिल गई है। संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर तमाम चीजों की जांच कर जल्द ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया को शुरू करेंगे।
News 4 Nation की खबर ने उठाया था मुद्दा
हाल ही में News 4 Nation की टीम ने जिले के औराई प्रखंड के बागमती नदी के बीचो-बीच स्थित मधुबन प्रताप गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का दौरा किया था। वहां उन्होंने नाव के सहारे पहुंचकर झोपड़ी नुमा स्कूल की खबर को प्रमुखता से चलाया था। इस खबर में वहां पर कार्यरत शिक्षक और पढ़ रहे बच्चों की तमाम समस्याओं से सरकार को रूबरू कराया गया था।
सरकार ने लिया संज्ञान, मिली स्वीकृति
News 4 Nation की खबर के बाद सरकार ने मामले में संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को स्कूल के नए भवन निर्माण को लेकर स्वीकृति प्रदान कर दी है। स्थानीय संबंधित अधिकारी स्कूल में पहुंचकर तमाम चीजों का जायजा ले चुके हैं और अब जल्द ही वहां पर स्कूल के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल
स्कूल के नए भवन के निर्माण की स्वीकृति की खबर जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली, उनमें खुशी का माहौल है। News 4 Nation की इस खबर का असर देखकर स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा