Bihar Teacher Recruitment: बिहार के शिक्षा विभाग में खुला नौकरियों का पिटारा,निकली बंपर भर्ती, शिक्षा विभाग ने BPSC को भेजी वैकेंसी

Bihar Teacher Recruitment: बिहार के शिक्षा विभाग में 13700 और शिक्षकों की बहाली होगी। यहां पढ़ें डिटेल...

Bihar Teacher Recruitment
शिक्षा विभाग में खुला नौकरियों का पिटारा- फोटो : social Media

Bihar Teacher Recruitment:  बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत 13,700 और शिक्षकों की बहाली के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को इन पदों के लिए वैकेंसी भेजी गई है। यह कदम राज्य में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और शिक्षकों की कमी को दूर करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

बिहार सरकार ने प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कुल 13,700 पदों पर भर्ती की योजना बनाई है। यह भर्ती प्रक्रिया पहले से चल रही शिक्षक बहाली योजनाओं का हिस्सा है।इन पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को वैकेंसी भेजी गई है। BPSC अब इस पर आगे की प्रक्रिया जैसे परीक्षा आयोजित करना, मेरिट लिस्ट तैयार करना आदि करेगा।

NIHER

बिहार में 13,700 शिक्षकों की नई भर्तियाँ होंगी। सरकार दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए 7,279 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति करेगी, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को अधियाचना भेज दी गई है। यह जानकारी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को विधानसभा में दी। उन्होंने तृतीय अनुपूरक बजट पर शिक्षा विभाग की योजनाओं और कार्यों की जानकारी दी। बीपीएससी जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगा। मंत्री ने बताया कि इसके साथ ही अनुकंपा के आधार पर 6,421 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

Nsmch

मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार में शिक्षा विभाग का बजट लगभग 61,000 करोड़ रुपये हो गया है। शिक्षकों की कमी दूर की गई है। स्कूलों के नए भवन बने हैं। सरकारी विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं को लेकर हर स्तर पर काम हो रहा है। इसी तरह, 50 केंद्रीय विद्यालयों में से जिन 12 के पास जमीन नहीं है, उन्हें सरकार जमीन उपलब्ध कराएगी।