Patna News: बिहार के दानापुर की खुशबू के साथ अब पढ़ाई में कोई भेदभाव नहीं होगा। वह अपनी पसंद के विषय में पढ़ाई कर सकेगी। अपने साथ घर पर हुए भेदभाव को लेकर एक टीवी इंटरव्यू में भावुक हुई खुशबू से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बातचीत की और उसे आगे की पढ़ाई का आश्वासन दिया।
खुशबू का विज्ञान संकाय में प्रवेश के लिए डीएम को भी निर्देश दिया गया है। इससे उसका डॉक्टर बनने का सपना साकार हो सकेगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, मन लगाकर पढ़ो। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार भारत की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
बता दें दानापुर दियारा के हेतनपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली खुशबू को उसके परिवार ने विज्ञान से इंटरमीडिएट करने की अनुमति नहीं दी। खुशबू के अनुसार, उसने मैट्रिक की परीक्षा में 399 अंक प्राप्त किए, फिर भी उसे कला में नामांकित कर दिया गया। परीक्षा से पूर्व, उसके माता-पिता ने उसे 400 अंक लाने पर विज्ञान की पढ़ाई कराने का आश्वासन दिया था।