Bihar Teacher News:स्कूलों में नया नियम,अब बच्चों की भी लगेगी ऑनलाइन हाजिरी, स्टूडेंट के साथ टीचर को इतना बार बनाना होगा अटेंडेंस, जानिए क्यों

Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग ने एक बड़ा और तकनीकी बदलाव करते हुए आज से अब बच्चों की भी ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य कर दी है।

Bihar Teacher News
शिक्षकों के हाजिरी प्रणाली में बदलाव- फोटो : Meta

Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग ने एक बड़ा और तकनीकी बदलाव करते हुए अब बच्चों की भी ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। आज यानी  शुक्रवार से शुरू हो रहे इस नए सिस्टम के तहत बच्चों की हाजिरी अब दिन में तीन बार लगेगी सुबह स्कूल आते समय, टिफिन ब्रेक में, और छुट्टी से ठीक पहले।

अब तक सिर्फ शिक्षकों की हाजिरी ही ऑनलाइन ली जा रही थी, लेकिन अब छात्र-छात्राओं को भी इससे गुजरना होगा।सभी स्कूलों को टैबलेट वितरित किए जा चुके हैं।ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से हाजिरी दर्ज की जाएगी।बच्चों की फेस स्कैनिंग से हाजिरी लगेगी।शिक्षकों की भी हाजिरी अब इसी टैबलेट से होगी, जिससे अलग-अलग मोबाइल की जरूरत नहीं होगी।

शिक्षा विभाग ने यह कदम स्कूलों में शैक्षणिक अनुशासन और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए उठाया है। सभी प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि वे इस डिजिटल सिस्टम को सही ढंग से चला सकें।

इस डिजिटल उपस्थिति से अब मध्याह्न भोजन योजना में चल रही गड़बड़ियों पर लगाम लगने की उम्मीद है।कई बार अधिकारियों के निरीक्षण में पाया गया कि खाने का रिकॉर्ड बच्चों की वास्तविक उपस्थिति से मेल नहीं खाता था।

अब टिफिन टाइम पर स्कैनिंग के ज़रिए यह स्पष्ट होगा कि किन बच्चों ने वास्तव में भोजन किया।स्थानीय अभिभावकों व शिक्षा से जुड़े लोगों का मानना है कि यह कदम मिड-डे मील में होने वाली "घोस्ट एंट्री" और हाजिरी में हेरफेर को रोकने में मदद करेगा।साथ ही इससे बच्चों की पढ़ाई में नियमितता आएगी।शिक्षकों की जिम्मेदारी भी बढ़ेगी, क्योंकि अब हाजिरी को नजरअंदाज करना संभव नहीं होगा।

बहरहाल बिहार सरकार के इस डिजिटल प्रयोग से शिक्षा व्यवस्था को ईमानदारी और पारदर्शिता की पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। अब हर छात्र की मौजूदगी स्कूल में सिर्फ एक उपस्थिति कॉल नहीं, बल्कि फेस स्कैन से प्रमाणित होगी। यह बदलाव जहां बच्चों की पढ़ाई को गंभीरता देगा, वहीं घोटालों पर भी चाबुक का काम करेगा।