AISSEE 2025 Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस टेस्ट (AISSEE 2025) की परीक्षा तिथि जारी कर दी है। यह परीक्षा 5 अप्रैल 2025 को पूरे देश में आयोजित की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और exams.nta.ac.in/aissee पर नोटिस देख सकते हैं।
परीक्षा प्रारूप और मोड
परीक्षा ऑफलाइन मोड (पेन और पेपर आधारित) में होगी। छात्रों को OMR शीट पर उत्तर भरने होंगे। कक्षा 6 और कक्षा 9 दोनों के लिए परीक्षा 5 अप्रैल को ही आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे। परीक्षा से संबंधित शहर की सूचना पर्ची और एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे।
परीक्षा केंद्र:
AISSEE 2025 परीक्षा देशभर के 190 शहरों में आयोजित की जाएगी। सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक छात्रों के लिए यह सुनहरा मौका है।
कक्षा 6 के लिए परीक्षा विवरण (AISSEE 2025)
कुल प्रश्न: 125, कुल अंक: 300, विषय: भाषा, गणित, बुद्धि, और सामान्य ज्ञान, विभाजन- गणित: 50 प्रश्न, कुल 150 अंक भाषा, बुद्धि और सामान्य ज्ञान: प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा, कुल 50 अंक। परीक्षा समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक (150 मिनट) कक्षा 6 के लिए परीक्षा का समय 150 मिनट रखा गया है।
कक्षा 9 के लिए परीक्षा विवरण (AISSEE 2025)
कुल प्रश्न: 150, कुल अंक: 400, विषय: गणित, बुद्धि, अंग्रेजी, सामान्य विज्ञान, और सामाजिक विज्ञान, विभाजन- गणित: 50 प्रश्न, प्रत्येक 4 अंक के, कुल 200 अंक, अन्य विषय (बुद्धि, अंग्रेजी, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान): 25 प्रश्न, प्रत्येक 2 अंक के, कुल 50-50 अंक, परीक्षा समय: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक (180 मिनट)। कक्षा 9 के लिए परीक्षा देने के लिए छात्रों के लिए 180 मिनट समय होगा।
महत्वपूर्ण निर्देश
परीक्षा की शिफ्ट टाइमिंग और अन्य निर्देशों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करें। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए अभ्यर्थी AISSEE 2025 हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।