Sarkari Naukri: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने ग्रुप डी (क्लास 4) भर्ती 2025 के तहत 53,749 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। इस भर्ती के तहत विभिन्न विभागों में चपरासी समेत कई पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च 2025 से आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर शुरू होगी। इस भर्ती के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनकी आयु 1 जनवरी 2025 को 18 से 40 वर्ष के बीच हो। सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क वर्ग के हिसाब से अलग-अलग तय किया गया है। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹600, जबकि ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को ₹400 का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। पहला चरण लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा और उसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरना होगा और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म जमा कर देना चाहिए और प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना चाहिए। भर्ती से संबंधित आधिकारिक अधिसूचना 10 मार्च 2025 को जारी की गई थी और आवेदन 21 मार्च 2025 से शुरू होंगे। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन कर दें और परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें।