Bihar School News: सीतामढ़ी जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर एक बार फिर सवालिया निशान लग गया है। सुप्पी प्रखंड के मनियारी पंचायत के खरहिया टोला प्राथमिक विद्यालय में छत का प्लास्टर गिरने से पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल बच्चों को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुप्पी में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
इस घटना से बच्चों और उनके परिजनों में दहशत का माहौल है। वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मामले को लेकर डीपीओ से जानकारी लेने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। सभी घायल बच्चे मनियारी खरहिया टोला वार्ड 6 के रहने वाले बताए जा रहे हैं और उनका इलाज सीतामढ़ी सदर अस्पताल में चल रहा है।
प्रधान शिक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि दिन के दो बजे वह वर्ग 5 में पढ़ा रहे थे, तभी अचानक वर्ग 1 के कमरे का प्लास्टर गिर गया, जिससे पांच बच्चे घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह निर्माण कार्य 15 दिन पहले बजरंगी सिंह और केशव कुमार सिंह नामक ठेकेदार द्वारा कराया गया था। प्रधान शिक्षक ने बताया कि 2012 में बने मकान की मरम्मत का काम कराया जा रहा था। उन्होंने बताया कि विद्यालय में चार कमरे हैं और 123 बच्चों का नामांकन है, जहां कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई होती है।
सदर एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि पांचों बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है और उनका सीटी स्कैन भी कराया जा रहा है। जांच कराकर जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, डीएम रिची पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और डीईओ को संवेदक, जेई एवं प्रधान शिक्षक पर एफआईआर करने का आदेश दे दिया गया है।
अविनाश कुमार की रिपोर्ट