Bihar school News: बिहार के इन 789 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास, लैब और आधुनिक शिक्षा का नया अध्याय होगा शुरू, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला

Bihar school News:बिहार सरकार ने राज्य के 789 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक सरकारी विद्यालयों में आधुनिक शिक्षण व्यवस्था लागू करने का बड़ा फैसला किया है।...

Smart Classes Labs to Launch in 789 Bihar Govt Schools Nitis
बिहार के स्कूलों में आधुनिक शिक्षा का नया अध्याय होगा शुरू- फोटो : X

Bihar school News:बिहार सरकार ने राज्य के 789 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक सरकारी विद्यालयों में आधुनिक शिक्षण व्यवस्था लागू करने का बड़ा फैसला किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस योजना को हरी झंडी दी गई। बैठक में कुल 43 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिसमें शिक्षा क्षेत्र की यह महत्वाकांक्षी योजना शामिल है।

इस योजना के तहत कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा, कौशल, नवाचार और तकनीकी साक्षरता से लैस किया जाएगा। चयनित विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, लाइब्रेरी और इंटीग्रेटेड साइंस लैब स्थापित की जाएंगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद चौधरी ने बताया कि इसके लिए कुल 1,485.85 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार में 5,277 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब स्थापित की जाएगी, जबकि 6,113 स्कूलों में स्मार्ट क्लास का निर्माण फरवरी तक पूरा होने की उम्मीद है। नए शैक्षणिक सत्र से इन स्मार्ट क्लास में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसके अलावा विज्ञान की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए इंटीग्रेटेड साइंस लैब, फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी लैब स्थापित की जाएंगी।

शिक्षकों को आधुनिक प्रशिक्षण देकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रणाली विकसित करने की भी योजना है। डिजिटल पहल के तहत पहले ही राज्य के 1,987 सरकारी विद्यालयों में आईसीटी लैब संचालित हो रही है और 2,739 प्रारंभिक विद्यालयों में 5,478 स्मार्ट क्लास काम कर रही हैं।

वर्ष 2024-25 में 4,621 माध्यमिक विद्यालयों में इंटीग्रेटेड साइंस लैब स्थापित की गई, जिनमें से 4,563 में कार्य पूरा हो चुका है। इस वर्ष 3,991 विद्यालयों में लैब सामग्री की आपूर्ति हो चुकी है और 1,529 में लैब स्थापित की जा चुकी है। 76 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में साइंस लैब और रोबोटिक्स की स्थापना भी की गई।

स्मार्ट और डिजिटल शिक्षा की दिशा में सरकार ने 1,61,138 टैबलेट वितरण कर रियल-टाइम डिजिटल अनुश्रवण शुरू कर दिया है। अगले वित्तीय वर्ष में शेष सरकारी विद्यालयों में भी स्मार्ट क्लास और लैब की स्थापना की जाएगी, जिससे बिहार के विद्यार्थियों को आधुनिक और कौशल आधारित शिक्षा मिलेगी।