कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2024 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल कुल 18,174 उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
SSC ने इस परीक्षा के विभिन्न पदों के लिए श्रेणीवार कट-ऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं। इस साल जारी कट-ऑफ के अनुसार, SC कैटेगरी के लिए 285.46 अंक, ST के लिए 266.50 अंक, OBC के लिए 306.28 अंक, EWS के लिए 300.04 अंक और जनरल (UR) कैटेगरी के लिए 322.77 अंक तय किए गए हैं। इसके अलावा, ESM (पूर्व सैनिक) के लिए 202.28 अंक, OH के लिए 258.66 अंक, HH के लिए 181.89 अंक, VH के लिए 219.45 अंक और PwD श्रेणी के अन्य उम्मीदवारों के लिए 136.73 अंक निर्धारित किए गए हैं। कुल मिलाकर इस परीक्षा में 88,051 उम्मीदवारों ने कट-ऑफ पार किया है। यह कट-ऑफ सामान्य पदों के लिए है, जबकि सांख्यिकी अन्वेषक (Statistical Investigator) ग्रेड-2 पदों के लिए अलग से कट-ऑफ जारी किया गया है।
SSC CGL परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है – टियर 1, टियर 2 और दस्तावेज़ सत्यापन/कौशल परीक्षण। टियर 1 परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होती है, इसके बाद टियर 2 परीक्षा आयोजित की जाती है। इस साल टियर 2 परीक्षा 18, 19, 20 और 31 जनवरी 2025 को हुई थी। फाइनल मेरिट लिस्ट टियर 1 और टियर 2 के अंकों के आधार पर तैयार की गई है। जिन उम्मीदवारों का चयन हुआ है, उन्हें अब दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) और कुछ विशेष पदों के लिए DEST (Data Entry Speed Test) या CPT (Computer Proficiency Test) जैसी परीक्षाओं से गुजरना होगा।
SSC ने स्पष्ट किया है कि सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को अंतिम चयन सूची में शामिल किया गया है, जिन्होंने SSC द्वारा जारी ऑनलाइन विकल्प/प्राथमिकता फॉर्म भरा था। यदि किसी उम्मीदवार ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की थी, तो उन्हें फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह नहीं मिली है। जो उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर "Combined Graduate Level Examination 2024 – Final Result Declared" लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद PDF फाइल खुलेगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर होंगे। उम्मीदवार CTRL+F की मदद से अपना नाम या रोल नंबर सर्च कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के बाद भविष्य के लिए PDF को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लेना फायदेमंद रहेगा।
SSC CGL 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन और कौशल परीक्षा की तैयारियों पर ध्यान देना होगा। जिन उम्मीदवारों को इस बार सफलता नहीं मिली है, वे अगले साल के लिए बेहतर रणनीति बनाकर तैयारी कर सकते हैं।