SSC CHSL 2024: संघ लोक सेवा आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (इंटर) स्तरीय परीक्षा (CHSL) 2024 के ऑप्शन कम प्रेफरेंस फॉर्म जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) पर जाकर 8 फरवरी तक फॉर्म भर सकते हैं और फाइनल वैकेंसी लिस्ट भी देख सकते हैं। इस बार भर्ती प्रक्रिया में रिक्त पदों की संख्या घटा दी गई है। पहले 3712 वैकेंसी थी, जिसे कम कर 3427 कर दिया गया है।
वैंकेंसी सूची जारी
SSC ने पोस्ट-वरीयता सबमिशन विंडो खोलने के साथ अंतिम वैकेंसी सूची भी जारी कर दी है। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर पद प्राथमिकताएं जमा कर सकते हैं और रिक्तियों की पूरी सूची देख सकते हैं। योग्य उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर विभाग और पदों की प्राथमिकता (प्रेफरेंस) भर सकते हैं।
कैसे भरें वरीयता फॉर्म?
विकल्प-सह-वरीयता फॉर्म वेबसाइट पर उपलब्ध है।
टियर-2 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को यह फॉर्म भरना अनिवार्य होगा।
उम्मीदवार अपने लॉगिन सेक्शन के 'माई एप्लीकेशन' टैब में जाकर पद और संगठन की प्राथमिकता भर सकते हैं।
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2025 है।
फॉर्म सफलतापूर्वक जमा होने पर उम्मीदवार को पंजीकृत ईमेल पर पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा।
पद पे लेवल सैलरी (रुपये प्रति माह)
लोअर डिविजन क्लर्क (LDC)/JSA पे लेवल-2 19,900 - 63,200
डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) पे लेवल-4 25,500 - 81,100
डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-A पे लेवल-4 25,500 - 81,100
डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) पे लेवल-5 29,200 - 92,300
SSC CHSL परीक्षा शेड्यूल
टियर-1 परीक्षा: 1 जुलाई से 11 जुलाई 2024
परिणाम घोषित: 6 सितंबर 2024
टियर-2 परीक्षा: 18 नवंबर 2024
उत्तर कुंजी जारी: 26 नवंबर 2024
आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि: 28 नवंबर 2024
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।