Bihar Politics: पवन सिंह के बाद अब पत्नी ज्योति सिंह भी चुनावी मैदान में उतरने को बेताब,निर्दलीय उतरने को तैयार, सियासी अखाड़े में भोजपुरी सितारों की नई दंगल
पवन सिंह की अहले-मोहतरमा, यानी उनकी बेगम ज्योति सिंह ने भी ऐलान कर दिया है कि वो भी बिहार की सियासत में अपनी किस्मत आजमाएँगी।

Bihar Politics:बिहार की सियासी सरजमीं पर इस साल के आखिर तक चुनावी बवंडर उठने वाला है। जहाँ तकदीर आजमाने की बेकरारी का आलम ये है कि महज फिल्मी परदे के ही नहीं, अब सियासी गलियारों के भी रोशन सितारे, अपनी चमक बिखेरने को आमादा हैं। इसी कड़ी में, भोजपुरी सिनेमा के 'पावरस्टार' कहे जाने वाले अदाकार पवन सिंह ने जब कुछ अरसा पहले विधानसभा चुनाव लड़ने का अपना इरादा जाहिर किया था, तो सियासी गलियारों में एक नई हलचल पैदा हो गई थी। मगर अब ये दास्तान एक और दिलचस्प मोड़ ले चुकी है।
ताजा खबर ये है कि पवन सिंह की अहले-मोहतरमा यानी उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने भी ऐलान कर दिया है कि वो भी बिहार की सियासत में अपनी किस्मत आजमाएँगी। रोहतास जिले के डेहरी में मौजूद ज्योति सिंह ने बड़ी बेबाकी से इस फैसले का इजहार किया। उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि अगर उन्हें किसी बड़ी सियासी जमात से टिकट न भी मिला, तो भी वो चुनावी मैदान में उतरने से परहेज नहीं करेंगी।
मीडिया से बातचीत के दौरान ज्योति सिंह ने अपने एहसासात बयाँ करते हुए कहा कि जिस तरह के हालात थे, उससे तो ऐसा लगता था कि मैं चुनाव नहीं लड़ पाऊँगी, लेकिन अब उनके पिता की तबीयत ठीक है। आगे देखते हैं, अगर सब कुछ ठीक रहा और लोगों का आशीर्वाद मेरे सर पर रहा, तो यकीनन चुनाव लड़ूँगी।" जब उनसे ये सवाल किया गया कि अगर उन्हें किसी सियासी पार्टी से टिकट न मिले, तो क्या वो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगी, तो उन्होंने पूरी यकीनदही से जवाब दिया कि "जी बिलकुल, अवाम का आशीर्वाद रहा तो आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूँगी, अगर किसी पार्टी से टिकट नहीं मिलता है तो।"
फिलहाल, ज्योति सिंह किस विधानसभा हलके से अपनी सियासी पारी का आगाज करेंगी, ये तस्वीर अभी पूरी तरह से साफ नहीं हुई है। अलबत्ता, सियासी पंडित ये कयास लगा रहे हैं कि वो काराकाट या डेहरी विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश कर सकती हैं। याद दिला दें कि इसी साल मार्च के महीने में खुद पवन सिंह ने ये कहा था कि उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा है और अब वो 2025 का विधानसभा चुनाव भी जरूर लड़ेंगे। यूँ लगता है कि इस बार बिहार के इंतखाबी अखाड़े में सितारों की गर्दिश कुछ और ही रंग दिखाएगी।