Bihar vidhansabha chunav 2025: अमित शाह ने बीजेपी नेताओं को दिया अहम टास्क, इन दो राज्यों के तर्ज पर बिहार में होगा काम, कोई लापरवाही नहीं...
Bihar vidhansabha chunav 2025: अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार में हैं। इस दौरान अमित शाह बीजेपी नेताओं को कई टास्क दे रहे हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए अमित शाह का यह दौरा अहम बताया जा रहा है। पढ़िए आगे...

Bihar vidhansabha chunav 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में दो दिवसीय दौरे पर हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले अमित शाह का बिहार आना और नेताओं के साथ बैठक करना अहम माना जा रहा है। अमित शाह शनिवार को देर शाम पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने अमित शाह का भव्य स्वागत किया। अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी दफ्तर पहुंचे। बीजेपी दफ्तर में बीजेपी सांसद, विधायकों और पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बंद कमरे में अमित शाह ने भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर मिशन 2025 का प्लान तैयार किया। बीजेपी दफ्तर में हुई 1 घंटे की बैठक में शाह ने 6 महीने का प्लान तैयार कर लिया। अमित शाह ने इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं को मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के तर्ज पर बिहार में भी वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने का दिशा निर्देश दिया।
कमजोर बूथों को मजबूत करने का निर्देश
अमित शाह ने बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे हर कमजोर बूथ की पहचान कर उसे मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि कमजोर बूथों पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना जरूरी है। शाह ने यह भी वादा किया कि अगले पांच वर्षों में बिहार को बाढ़ मुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए कमर कस ली है। कोसी-मेची लिंक परियोजना इसकी शुरुआत भर है। सीमांचल और अन्य इलाकों के लोग जल्द ही बाढ़ की समस्या से निजात पाएंगे।"
बिहार में वोट प्रतिशत बढ़ाने पर जोर
अमित शाह ने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की तर्ज पर बिहार में वोट प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इन राज्यों में पहले कई इलाकों में वोट प्रतिशत 23% और 21% से अधिक नहीं था, लेकिन मेहनत के बाद बेहतर प्रदर्शन हुआ। इसी तरह, बिहार में भी कमजोर बूथों को मजबूत कर मत प्रतिशत बढ़ाने की योजना बनाई गई है।
225 सीटों पर जीत का लक्ष्य
अमित शाह ने बीजेपी नेताओं को 2025 के चुनाव में 225 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखने का निर्देश दिया है। शाह ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को कहा है कि वो जमीनी तौर पर चुनाव की तैयारी करें और जहां भी कोई कमी दिखे वहां तैयारी अधिक करें। अमित शाह ने पार्टी नेताओं से कहा है कि वो विधानसभा क्षेत्रों में नेताओं की स्थिति के आधार पर संभावित प्रत्याशियों का चयन करें और जमीनी स्तर पर जानकारी जुटाएं। उन्होंने आपसी समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया ताकि चुनाव के दौरान घटक दलों के बीच कोई मतभेद न हो।
मौजूदा तैयारी की समीक्षा
बैठक के दौरान अमित शाह ने एनडीए के घटक दलों की मौजूदा स्थिति और दूसरे दलों की कमजोरियों पर चर्चा की। उन्होंने चुनावी तैयारियों की समीक्षा करते हुए पार्टी को निर्देश दिए। अमित शाह ने सीट बंटवारे को लेकर तैयार रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा और घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में सीटों का बंटवारा तय किया जाएगा और केंद्रीय नेताओं से भी सलाह ली जाएगी।