Amit Shah in Bihar: अमित शाह का बिहार मिशन 2025, एक घंटे की बैठक में 6 महीने का प्लान तैयार, महागठबंधन पर होगा जबरदस्त वार
Amit Shah in Bihar: केंद्रीय मंत्री अमित शाह बिहार में हैं। बीते दिन बीजेपी कार्यालय में अमित शाह ने बैठक की। बैठक में उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिए। पढ़िए आगे...

Bihar vidhansabha chunav 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में दो दिवसीय दौरे पर हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले अमित शाह का बिहार आना और नेताओं के साथ बैठक करना अहम माना जा रहा है। अमित शाह शनिवार को देर शाम पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने अमित शाह का भव्य स्वागत किया। अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी दफ्तर पहुंचे। बीजेपी दफ्तर में बीजेपी सांसद, विधायकों और पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बंद कमरे में अमित शाह ने भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर मिशन 2025 का प्लान तैयार किया। बीजेपी दफ्तर में हुई 1 घंटे की बैठक में शाह ने 6 महीने का प्लान तैयार कर लिया।
1 घंटे की बैठक और 6 महीने का प्लान तैयार
दरअसल, आने वाले दिनों में बिहार विधानसभा चुनाव है। अप्रैल से दिखा जाए तो 6 महीने के बाद अक्टूबर या नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकता है। ऐसे में अमित शाह ने बीजेपी नेताओं के साथ 6 महीने का रुपरेखा तैयार कर लिया। जिससे आने वाले चुनाव में बीजेपी की ओऱ से कोई गलती ना हो और बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बिहार में एनडीए का कब्जा हो। बीजेपी दफ्तर में 1 घंटे तक चली बैठक में अमित शाह ने चुनावी रणनीति, भाजपा स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती को लेकर नेताओं को अहम दिशा निर्देश दिए। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने कोर कमिटी की बैठक ली।
225 सीटों पर जीत का लक्ष्य
अमित शाह ने बीजेपी नेताओं को 2025 के चुनाव में 225 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखने का निर्देश दिया है। शाह ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को कहा है कि वो जमीनी तौर पर चुनाव की तैयारी करें और जहां भी कोई कमी दिखे वहां तैयारी अधिक करें। अमित शाह ने पार्टी नेताओं से कहा है कि वो विधानसभा क्षेत्रों में नेताओं की स्थिति के आधार पर संभावित प्रत्याशियों का चयन करें और जमीनी स्तर पर जानकारी जुटाएं। उन्होंने आपसी समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया ताकि चुनाव के दौरान घटक दलों के बीच कोई मतभेद न हो।
मौजूदा तैयारी की समीक्षा
बैठक के दौरान अमित शाह ने एनडीए के घटक दलों की मौजूदा स्थिति और दूसरे दलों की कमजोरियों पर चर्चा की। उन्होंने चुनावी तैयारियों की समीक्षा करते हुए पार्टी को निर्देश दिए। अमित शाह ने सीट बंटवारे को लेकर तैयार रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा और घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में सीटों का बंटवारा तय किया जाएगा और केंद्रीय नेताओं से भी सलाह ली जाएगी। वहीं बीजेपी के स्थापना दिवस को लेकर भी शाह ने कई दिशा निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के स्थापना दिवस को लेकर भी कई दिशा निर्देश दिए हैं। बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 6 अप्रैल को अपने स्थापना दिवस के अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इन कार्यक्रमों की शुरुआत स्थापना दिवस से होगी और अगले 14 दिनों तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
बीजेपी का प्लान
बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने सभी कार्यकर्ताओं को अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाने, उसके साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का निर्देश दिया। 6 और 7 अप्रैल को मिठाई बांटने और हर मतदान केंद्र पर प्राथमिक सदस्यों को जुटाकर स्थापना दिवस मनाने की योजना बनाई गई है। 8 और 9 अप्रैल को मंडल और विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्यों के भाषण आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही, ग्रामीण स्तर पर चौपाल लगाने के निर्देश दिए गए हैं। एमआईएसए के तहत गिरफ्तार हुए वरिष्ठ नेताओं को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया है।
अंबेडकर जयंती का आयोजन
स्थापना दिवस कार्यक्रम की देखरेख के लिए चार सदस्यीय टीम बनाई गई है, जिसका नेतृत्व मृत्युंजय झा, रत्नेश कुशवाहा, संजय गुप्ता और पूनम शर्मा करेंगी। वहीं बीजेपी ने 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती को भव्य तरीके से मनाने की योजना बनाई है। गृह मंत्री के निर्देशानुसार, हर बूथ पर अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी। इसके लिए लालबाबू प्रसाद, पिंकी कुशवाहा, संतोष पाठक और सुमित पासवान के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है। 15 से 25 अप्रैल तक विभिन्न वर्गों के बीच संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।