Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले हीं दो दिग्गज की लड़ाई में डूब जाएगी NDA की नाव,फिर हुई मारामारीं...कोई बीच बचाव भी नहीं कर रहा
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में जहां एक ओर एनडीए के नेताओं के द्वारा एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर गठबंधन में शामिल दो दल आपस में भिड़ गए हैं...

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक ओर जहां तैयारी तेज है तो वहीं दूसरी ओर एनडीए के अंदरखाने में सब कुछ ठीक नहीं है। एनडीए के दो गुट आमने सामने आ गए हैं। दोनों दल जमकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। दोनों दलों में विवाद अब सार्वजनिक मंचों पर देखने को मिल रहा है। यह दोनों दल है हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी में तीखी बहस बाजी देखने को मिल रही है।
मांझी-चिराग आमने सामने
इसी कड़ी में गुरुवार को चिराग पासवान के बहनोई और लोजपा (रा) के सांसद अरुण भारती ने हम प्रमुख जीतनराम मांझी पर करारा तंज कसते हुए कहा कि, हम अपने नेता के चट्टे-बट्टे हैं, लेकिन बड़े प्रभावी हैं। हम मांझी जी की तरह वैसे कृपापात्र मुख्यमंत्री नहीं बन सकते, जो बहुमत साबित करने से पहले ही इस्तीफा दे दें। दरअसल, मांझी और चिराग की पार्टियों में खुद को दलितों का असली हितैषी साबित करने की होड़ लंबे समय से चल रही है। इसी वजह से दोनों के बीच अकसर जुबानी जंग देखने को मिल रही है।
मांझी ने चिराग के अनुभव पर उठाए थे सवाल
मालूम हो कि, कुछ दिन पहले ही हम अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा था कि उनमें अभी अनुभव की कमी है। इसके बाद लोजपा (रा) की ओर से पलटवार में अरुण भारती ने कहा कि, बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करने से पहले इस्तीफा देने का अनुभव वाकई चिराग पासवान के पास नहीं है। अरुण भारती ने अपने इस कटाक्ष में मांझी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा साफ था। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में फरवरी 2015 की घटना को याद दिलाया, जब मांझी जेडीयू सरकार में मुख्यमंत्री थे और विश्वासमत साबित करने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।
चिराग के अगले कदम को लेकर कयास
एनडीए में लोजपा (रा) की भूमिका को लेकर भी इन दिनों चर्चा तेज है। चिराग पासवान इस विषय पर खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं। हालांकि, 29 जून को राजगीर में हुए पार्टी कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि"मैं बिहार से नहीं, बिहार के लिए चुनाव लड़ूंगा।" इधर, अरुण भारती ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए संकेत दिया है कि चिराग शाहाबाद क्षेत्र की किसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के सर्वेक्षण के शुरुआती नतीजे उत्साहजनक हैं और आम जनता चिराग पासवान के नेतृत्व पर भरोसा जता रही है। उन्होंने यह भी कहा कि,"अब वक्त आ गया है कि चिराग पासवान बिहार की राजनीति में अपनी भूमिका निभाएं।"