Bihar Election Counting: बिहार के 46 मतगणना केंद्रों पर 14 नवंबर को होगी वोटों की गिनती,तीन लेयर में सुरक्षा, जानिए सर्वे में बन रही किसकी सरकार
Bihar Election Counting: बिहार में दोनों चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। 14 नवंबर को 46 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती होगी। इसके लिए 3 लेयर की सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
Bihar Election Counting: बिहार में दोनों चरणों के विधानसभा चुनाव होने के बाद अब मतगणना की तैयारी शुरु हो गई है। 14 नवंबर को मतगणना होगी। राज्य के 46 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती होगी। मतगणना के लिए पटना समेत सभी जिलों में स्थित स्ट्रॉन्ग रूम (वज्रगृह) को तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है।
सीसीटीवी कैमरों के जरिए होगी निगरानी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने मंगलवार को बताया कि सभी मतगणना केंद्रों और स्ट्रॉन्ग रूम पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए 24 घंटे निगरानी की जा रही है। उम्मीदवारों और उनके अभिकर्ताओं को भी निगरानी प्रक्रिया में उपस्थित रहने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन सभी ईवीएम को तय समय पर केंद्रों तक लाया जाएगा और आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप गिनती की प्रक्रिया संपन्न होगी।
स्ट्रॉन्ग रूम की जांच पूरी, सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी
चुनाव मुख्यालय की टीम ने दो दिन पहले सभी स्ट्रॉन्ग रूमों की जांच की थी। जांच में पाया गया कि डिस्प्ले के तार में हल्की गड़बड़ी से मेन कंट्रोल रूम की निगरानी अस्थायी रूप से बाधित हुई थी, जिसे तुरंत ठीक कर लिया गया। इसके बाद सभी सीसीटीवी फुटेज संबंधित उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को दिखाए गए। निगरानी को और सुदृढ़ करने के लिए प्रत्येक केंद्र पर एक अतिरिक्त बैकअप ग्रिड भी तैयार किया गया है।
शिकायतों का तत्काल निपटारा
चुनाव आयोग के अनुसार, अब तक दोनों चरणों के मतदान के दौरान कुल 35 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें पहले चरण से 5 और दूसरे चरण से 30 शिकायतें दर्ज की गईं। सभी शिकायतों का निपटारा राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष, जिला नियंत्रण कक्ष और निर्वाची पदाधिकारी के दफ्तर में स्थापित त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली के माध्यम से किया गया।
मतगणना कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवधानरहित बनाने के लिए 1050 कर्मियों और पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण दो चरणों में हो रहा है- पहला सत्र 10 नवंबर को संपन्न हुआ था, जबकि दूसरा सत्र 13 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। एसईओ अनिल कुमार पटेल की देखरेख में छह मास्टर ट्रेनरों की टीम द्वारा प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।
सर्वे में किसकी सरकार
मतदान के खत्म होते ही कई न्यूज एजेंसियों का एग्जिट पोल सामने आया है। अधिकतर एजेंसियों के एग्जिट पोल में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है। ऐसे में महागठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। एजेंसियों को देखे तो दैनिक भास्कर ने एनडीए को 145-160 सीट, महागठबंधन को 73 से 91 सीट तो अन्य को 5 से 10 सीट दी है। मेट्रिज- IANS ने एनडीए को 147 सीट, महागठबंधन को 70-90 सीट तो अन्य को 0-7 सीट दी है। पीपुल पल्स ने 133 से 159 सीट, महागठबंधन को 75 से 101 सीट तो अन्य को 2 से 13 सीट दी है। पीपुल्स इनसाइट ने एनडीए को 133-148 सीट, महागठबंधन ने 87 से 102 सीट तो अन्य को 3-8 सीट दी है। वहीं चाणक्य ने महागठबंधन को 130 से 138 सीट, महागठबंधन को 100-108 सीट तो अन्य को 3 से 5 सीट दी है।