Bihar vidhansabha chunav 2025 - बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा तेजस्वी का कोई विकल्प नहीं, सीटों के बंटवारे का बताया पूरा गणित

Patna - बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने एक बार फिर से तेजस्वी यादव की तारीख करते हुए उन्हें बिहार के सीएम के लिए सबसे योग्य बताया। उन्होंने कहा कि उनका कोई विकल्प नहीं है। बिहार के लिए तेजस्वी जरुरी है। अखिलेश सिंह ने इस दौरान बिहार में राजद - कांग्रेस के सीटों के बंटवारे को लेकर पूरा गणित समझा दिया कि कैसे महागठबंधन का वोट परसेंट बढ़ा है।
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए अखिलेश सिंह ने ललन सिंह द्वारा हरिशचंद्र के बाद तेजस्वी यादव को सबसे बड़ा सत्यवादी बताने पर कहा कि अभी बिहार को हरिशचंद्र की नहीं, बल्कि तेजस्वी की जरुरत है।
भाजपा में लालू का खौफ
राज्यसभा सांसद ने कहा कि अमित शाह ने बिहार दौरे के दौरान अपने भाषण 17 बार लालू यादव का नाम लिया। यह बताता है कि भाजपा के लोगों में लालू यादव का कितना खौफ है।
सीटों के बंटवारे पर
अखिलेश सिंह ने कहा कि पिछले चुनाव एनडीए और महागठबंधन में वोटों का अंतर सिर्फ 12 हजार का था। इसी तरह लोकसभा चुनाव में एनडीए की सीटें 39 से घटकर 30 पर चला आया। ऐसे में बिहार में महागठबंधन के एक करोड़ वोट बढ़ गया। इस आधार पर ही सीटों का बंटवारा किया जाएगा
बिहार में शुगर मिल शुरू करने पर किया तंज
बिहार में शुगर मिल शुरू करने को लेकर अखिलेश सिंह ने केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार पर तंज करते हुए कहा कि 20 साल से शुरू नहीं कर पाए। अब प्रधानमंत्री कहते है कि वह बिहार के शुगरमिल से तैयार चीनी का चाय पीना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे पंचवर्षीय योजना में बिहार में 27 परसेंट चीनी उत्पादन होता था। आज की स्थिति क्या है यह बताने की जरुरत नहीं है। अब कितना छलावे और भुलावे में बिहार को रखेंगे।
रिपोर्ट - अभिजीत सिंह