Bihar vidhansabha chunav 2025 - सूरजभान का ऐलान, मोकामा विधानसभा में अनंत सिंह को नहीं जीतने देंगे, समय बताएगा कौन हैं...

Bihar vidhansabha chunav 2025 - विधानसभा चुनाव के दौरान मोकामा सीट दो बाहुबलियों के बीच लड़ाई का केंद्र होगा। जिसमें एक तरफ अनंत सिंह होंगे, वहीं दूसरी तरफ सूरजभान सिंह। उन्होंने साफ कर दिया है जो भी अनंत सिंह के सामने होगा, वह उसके साथ होंगे।

Bihar vidhansabha chunav 2025 - सूरजभान का ऐलान, मोकामा विधा
अनंत सिंह को चुनौती देंगे सूरजभान सिंह- फोटो : रवि शंकर

Badh - मोकामा विधानसभा सीट की चुनावी बिसात बिछ गई है। जिसमें सूरजभान सिंह ने साफ कर दिया है कि मोकामा में अनंत सिंह को इस बार जीतने नहीं देंगे। सूरजभान सिंह ने कहा है कि अनंत सिंह के खिलाफ जो भी उम्मीदवार होगा, वह उनका समर्थन करेंगे। आंबेडकर जयंती का निमंत्रण देने पहुंचे सूरजभान सिंह ने कह दिया इस बार मोकामा विधानसभा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह के विरोध में पूरे दम खम से रहेंगे। 

बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के लक्ष्मीपुर भोनु सिंह के यहां पहुंचे पशुपति गुट के सूरजभान सिंह ने 14 तारीख को अंबेडकर जयंती के लिए समर्थकों को पटना आने का निमंत्रण दिया। वहीं  पत्रकारों के सवाल पर ये जता दिया कि इस बार मोकामा विधानसभा में खुल कर पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह का पुरजोर विरोध करेंगे। 

NIHER

सूरजभान सिंह के साथ मौजूद करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह ने भी कहा जो हमारे साथ खड़ा होगा हम उसका समर्थन करेंगे। वहीं मौजूद भोनु सिंह ने भी सुरज भान सिंह का साथ देने का वादा किया। पंडारक प्रखंड मोकामा विधानसभा में आता है और राजपूत समुदाय के लगभग 12 हजार से अधिक वोट इस क्षेत्र में है जो हर चुनाव को प्रभावित करता है।  

Nsmch

इस दौरान उन्होंने राजद के साथ गठबंधन को लेकर भी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि अभी तक इस पर पार्टी ने अपना फैसला नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी जिसे भी मोकामा में अपना उम्मीदवार बनाएगी, हम उनका समर्थन करेंगे।       

बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट।