Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार में वोटिंग का सियासी विस्फोट, पहले चरण ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानें 1951 से 2020 तक का मतदान प्रतिशत
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार की सियासत में इस बार का चुनाव सिर्फ़ सत्ता बदलने का इम्तेहान नहीं, बल्कि जनमानस की आवाज़, नाराज़गी, उम्मीद और तवक़्क़ो का भी बड़ा इशारा है।
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार की सियासत में इस बार का चुनाव सिर्फ़ सत्ता बदलने का इम्तेहान नहीं, बल्कि जनमानस की आवाज़, नाराज़गी, उम्मीद और तवक़्क़ो का भी बड़ा इशारा है। पहले चरण की वोटिंग ने जो तस्वीर दिखाई, उसने पॉलिटिकल गलियारों में हलचल और बेचैनी दोनों बढ़ा दी है। 65 फीसदी से ज़्यादा मतदान यह बताता है कि जनता चुप बैठने वाली नहीं, बल्कि खुलकर अपने हक़ की बात बैलेट बॉक्स में दर्ज कर चुकी है।
1951 से 2020 तक का वोटिंग परसेंटेज
साल प्रतिशत
1951-52 42.6
1957 43.24
1962 44.47
1967 51.51
1969 52.79
1972 52.79
1977 50.51
1980 57.28
1985 56.27
1990 62.04
1995 61.79
2000 62.57
2005-फरवरी 46.5
2005- अक्टूबर 45.85
2010 52.73
2015 56.91
2020 57.29
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण ने इतिहास बदल दिया। 18 जिलों की 121 सीटों पर हुए मतदान में 64.66 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई, जो अब तक की सबसे ज्यादा है। बिहार के चुनावी इतिहास में इससे पहले साल 2000 में 62.57% वोटिंग दर्ज हुई थी, लेकिन इस बार जनता ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए साफ़ संदेश दे दिया बिहार का मूड बदल रहा है और सियासत का खेल भी।
पहले चरण में 1314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। दिग्गज नेताओँ में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, और 16 मंत्रियों की भविष्य की सियासत अब 14 नवंबर को होने वाली गिनती पर टिकी है। दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा और नतीजे 14 नवंबर को… यानी अब इंतज़ार सिर्फ़ तारीख़ों का है।
इस बार 64.66% की वोटिंग ने सभी रेकॉर्ड पीछे छोड़ दिए। साफ हैबिहार का वोटर चुप नहीं बैठा।कई बड़े नेताओ की किस्मत दांव पर है जिनमें-
राघोपुर – तेजस्वी यादव
लखीसराय – विजय कुमार सिन्हा
सीवान – मंगल पांडे
तारापुर – सम्राट चौधरी
बांकीपुर – नितिन नवीन
जाले – जीवेश मिश्रा
अमनौर – कृष्ण कुमार मंट
बिहारशरीफ – सुनील कुमार
दरभंगा शहरी – संजय सरावगी
कुढ़नी – केदार प्रसाद गुप्ता
साहेबगंज – राजू कुमार
बहादुरपुर – मदन सहनी
कल्याणपुर – महेश्वर हजारी
सोनबरसा – रत्नेश सदा
बछवाड़ा – सुरेंद्र मेहता
सरायरंजन – विजय कुमार चौधरी
नालंदा – श्रवण कुमार
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले चरण में एनडीए ने भारी बढ़त हासिल कर ली, दूसरे चरण में भी लहर जारी है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बंपर वोटिंग जनता के बदलाव का संदेश है, महागठबंधन की जीत तय है।
प्रशांत किशोर का दावा है कि 30 साल में सबसे ज्यादा वोटिंग इस बात का संकेत है कि बिहार में नई व्यवस्था आने वाली है।
बहरहालअब सबकी नज़रें 14 नवंबर पर है , जिसदिन पता चलेगा कि कौन जीतेगा, कौन हारेगा, और बिहार की सियासत किस करवट बैठेगी। जनता ने अपना फैसला सुना दिया अब बारी ईवीएम की है।