Bihar Election 2025: सीएम नीतीश के MP अजय मंडल महागठबंधन के प्रत्याशी के लिए मांग रहे वोट, NDA में मची हलचल, कुछ दिन पहले ही दी थी इस्तीफे की धमकी
Bihar Election 2025: सीएम नीतीश के एमपी अजय मंडल महागठबंधन के प्रत्याशी के लिए वोट मांगते नजर आए हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि अजय मंडल पार्टी से नाराज थे...
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। एक और जहां सभी नेता चुनाव प्रचार पर जुटे हैं तो वहीं दूसरी ओर मोकामा में बाहुबली नेता अनंत सिंह की गिरफ्तारी से सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी अनुसार भागलपुर में सांसद अजय मंडल का विपक्षी प्रत्याशी के लिए प्रचार करते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि भागलपुर में सियासी बवाल शुरु से ही देखने को मिल रहा है।
एनडीए में हलचल
दरअसल, भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे विपक्षी उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के खरीक प्रखंड के काजीकोरैया गांव का है, जहां सांसद अजय मंडल महागठबंधन के घटक दल वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे थे।
महागठबंधन के प्रत्याशी के लिए मांग रहे वोट
वायरल फुटेज में सांसद अजय मंडल लोगों से वीआईपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने की अपील करते दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कई राजनीतिक विश्लेषक इसे एनडीए के भीतर बढ़ती नाराज़गी और असंतोष का संकेत मान रहे हैं। वहीं, जेडीयू और एनडीए के नेताओं ने इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। अब सवाल उठ रहा है क्या अजय मंडल ने गठबंधन की मर्यादा तोड़ी है, या फिर यह किसी बड़े सियासी समीकरण का हिस्सा है?
हाल ही में दी थी इस्तीफे की धमकी
वीडियो ने अजय मंडल वीआईपी उम्मीदवारों और समर्थकों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। उनसे बातचीत करते देख रहे हैं। साथ ही वीआईपी के लिए वोट भी मांग रहे हैं। अजय मंडल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब हो कि हाल ही में अजय मंडल ने चिठ्ठी लिखकर सीएम नीतीश को इस्तीफे की धमकी भी दी थी। उन्होंने लिखा था कि,"आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, सांसद पद से त्यागपत्र देने हेतु अनुमति प्रदान कीजिए। स्थानीय सांसद होने के बावजूद टिकट देने में मेरी किसी भी प्रकार की सलाह नहीं ली गई है। इसलिए मेरा सांसद पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है।" माना जा रहा है टिकट बंटवारे को लेकर अजय मंडल पार्टी से नाराज हैं।
भागलपुर से अंजनी की रिपोर्ट