Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बेगूसराय में पीएम मोदी की सभा को लेकर उत्साह, गिरिराज सिंह बोले “वोटकटवा पार्टियों का मनोबल गिर जाएगा”
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेगूसराय में सियासी तापमान तेजी से बढ़ गया है,वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है।

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेगूसराय में सियासी तापमान तेजी से बढ़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी चुनावी सभा को लेकर जहां एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है, वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय से चुनावी सभा का शंखनाद करेंगे, तब जितनी भी वोटकटवा और झूठे वादे करने वाली पार्टियां हैं, उनका मनोबल पूरी तरह गिर जाएगा। बेगूसराय की सातों विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की विजय निश्चित है।”
उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में बिहार में फिर से एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी।महागठबंधन पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव की काफी मिन्नतों और आरजू के बाद अब सुनने में आ रहा है कि महागठबंधन में किसी एक नेता का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित होने वाला है। लेकिन इससे कुछ फर्क नहीं पड़ेगा, जनता सब जानती है।
तेजस्वी यादव के मेनिफेस्टो पर भी उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जनता से झूठे वादे कर रहे हैं। अब तो जीविका दीदियों को 30,000 रुपये महीना देने की बात कर रहे हैं। जनता इन सब बातों को समझ चुकी है।
कांग्रेस नेताओं के बेगूसराय दौरे पर तंज कसते हुए उन्होंने देहाती लहजे में कहा कि किसी के आने से कुछ नहीं होगा...मूस मोटइहें त लोढ़ा होइहें.....
रिपोर्ट- अजय शास्त्री