सुगौली से महागठबंधन उम्मीदवार का नामांकन रद्द, बिना चुनाव ही एक सीट हार गए तेजस्वी यादव

 Sugauli
Sugauli - फोटो : news4nation

Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूरी होते ही कई सीटों पर चौंकाने वाले घटनाक्रम सामने आ रहे हैं। पूर्वी चंपारण जिले की सुगौली विधानसभा सीट से विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रत्याशी और मौजूदा राजद विधायक शशि भूषण सिंह का नामांकन रद्द कर दिया गया है।


दरअसल, विकासशील इंसान पार्टी वर्तमान में चुनाव आयोग में निबंधित पार्टी नहीं है, बल्कि इसे क्षेत्रीय दल के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। ऐसे में पार्टी प्रत्याशी को नामांकन के समय 10 प्रस्तावकों के हस्ताक्षर आवश्यक होते हैं। लेकिन शशि भूषण सिंह, राजद प्रत्याशी समझकर केवल एक प्रस्तावक के साथ नामांकन करने पहुंचे थे। जांच के दौरान यह तकनीकी त्रुटि सामने आने पर निर्वाचन अधिकारी ने उनका नामांकन अमान्य घोषित कर दिया।


वहीं, सुगौली से राजद के बागी उम्मीदवार ओमप्रकाश चौधरी का नामांकन भी खारिज कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने अपने नामांकन पत्र के कई पन्ने खाली छोड़ दिए थे, जिसके कारण यह रद्द कर दिया गया। इस तरह सुगौली सीट पर राजद और VIP दोनों उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगा है।


इधर, सारण जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन भी खारिज कर दिया गया है। परिणामस्वरूप, इस सीट पर वे बिना चुनाव लड़े ही बाहर हो गईं। 


243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में इस घटनाक्रम के बाद एनडीए और महागठबंधन दोनों गठबंधनों को एक-एक सीट पर बिना मुकाबले ही हार का सामना करना पड़ा है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस तरह की तकनीकी गलतियां उम्मीदवारों की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं, खासकर तब जब हर सीट का राजनीतिक समीकरण बेहद निर्णायक हो।