Bihar Vidhansabha Chunav 2025: महागठबंधन का चुनावी मैनिफेस्टो 28 अक्टूबर को, तेजस्वी यादव जारी करेंगे घोषणापत्र, ये वादे होंगे शामिल

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच महागठबंधन ने 28 अक्टूबर को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करने की तैयारी कर ली है।

Grand Alliance manifesto
महागठबंधन का चुनावी मैनिफेस्टो 28 अक्टूबर को- फोटो : social Media

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच महागठबंधन ने 28 अक्टूबर को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करने की तैयारी कर ली है। नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव इस अवसर पर घटक दलों के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मैनिफेस्टो पेश करेंगे।राजद और गठबंधन के अन्य दलों के नेताओं के अनुसार, यह घोषणा पत्र उन सभी घोषणाओं और वादों का समग्र होगा, जो तेजस्वी ने पिछले कुछ समय में जनता के सामने रखे हैं। इसके साथ ही साझा रूप से कुछ नए वादे भी महागठबंधन की प्राथमिकताओं में शामिल किए जा सकते हैं।

राजद के नेताओं ने बताया कि मैनिफेस्टो में हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की तेजस्वी द्वारा की गई घोषणा को विशेष प्राथमिकता दी गई है। इसके अलावा, राज्य में आरक्षण की सीमा बढ़ाने का वादा भी प्रमुखता से शामिल किया जाएगा। यह कदम उन वर्गों और समुदायों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, जिन्हें रोजगार और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में अधिक अवसर प्रदान करना है।महागठबंधन के घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए कई वादे भी शामिल हैं। इसके तहत माई-बहिन योजना के अंतर्गत महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपये की सहायता राशि देने का प्रावधान है। इसके साथ ही जीविका दीदियों को दो हजार रुपये भत्ता और उनके सामुदायिक समन्वयक पदों को स्थायी करने का वादा भी किया जाएगा। यह कदम महिला सशक्तिकरण और स्थानीय विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

पूर्व में घोषित योजनाओं और वादों को भी मैनिफेस्टो में प्रमुखता से शामिल किया जाएगा। इनमें 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने और 500 रुपये में गैस सिलेंडर जैसी घोषणाएँ शामिल हैं। इन वादों को जनता के सामने दोहराया जाएगा ताकि महागठबंधन का विकास और जनहित केंद्रित एजेंडा स्पष्ट रूप से सामने आए।महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि यह मैनिफेस्टो न केवल राजनीतिक घोषणाओं का संग्रह होगा, बल्कि यह जनता को सशक्त बनाने, सामाजिक न्याय और विकास के एजेंडे को भी उजागर करेगा। तेजस्वी यादव का उद्देश्य है कि प्रत्येक वर्ग, चाहे वह किसान हो, महिला हो, युवा हो या प्रवासी मजदूर, सभी के हितों का प्रतिनिधित्व घोषणापत्र में हो।

राजद और कांग्रेस के घटक दलों ने साझा रूप से नए वादों पर भी विचार किया है। इसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में नई पहल की संभावना जताई जा रही है। विशेषकर युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने तथा सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के वादे मैनिफेस्टो का केंद्र बिंदु बन सकते हैं।28 अक्टूबर को जब महागठबंधन का चुनावी घोषणा पत्र जनता के सामने पेश होगा, तब स्पष्ट हो जाएगा कि तेजस्वी यादव और उनके गठबंधन ने विकास और जनहित के मुद्दों को किस तरह प्राथमिकता दी है। चुनावी माहौल में इस मैनिफेस्टो को महागठबंधन की रणनीति और नीति का दर्पण माना जा रहा है।