Bihar Politics:जदयू को बड़ा झटका! बड़े नेता ने थामा राजद का दामन, तेजस्वी यादव ने दिलाई सदस्यता

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले जदयू को लगातार झटका लग रहा है। पार्टी के एक बड़े नेता को नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदस्यता दिलाई है।

तेजस्वी यादव
जदयू को बड़ा झटका! - फोटो : social Media

Bihar Politics:कोसी स्नातक क्षेत्र से जदयू के पूर्व प्रत्याशी संजय चौहान ने रविवार को एक सनसनीखेज राजनीतिक कदम उठाते हुए अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सदस्यता ग्रहण कर ली। यह घटना बिहार की सियासत में हलचल मचा रही है, क्योंकि संजय चौहान का यह कदम जदयू के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्वयं संजय चौहान को राजद की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर उनके समर्थकों ने भी उत्साहपूर्वक राजद का दामन थामा और पार्टी के प्रति अपना अटूट विश्वास जताया। तेजस्वी यादव ने इस अवसर पर कहा, "संजय चौहान और उनके समर्थकों के राजद में शामिल होने से पार्टी का जनाधार और मजबूत होगा। उनका अनुभव और समाजसेवा का जज्बा पार्टी को नई ऊर्जा देगा।"

इस समारोह में राजद के दिग्गज नेता मौजूद थे, जिनमें पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व मंत्री बीमा भारती, आलोक मेहता, रण विजय साहू, भूदेव चौधरी सहित कई अन्य शामिल थे। इस भव्य आयोजन ने राजद की एकजुटता और बढ़ते प्रभाव को प्रदर्शित किया।

Nsmch

सदस्यता ग्रहण करने के बाद संजय चौहान ने अपने दिल की बात साझा की। उन्होंने कहा, "पिछले 25 सालों से मैं शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में काम कर रहा हूँ। समाजसेवा मेरा स्वभाव है और मेरा जीवन इससे जुड़ा है।" उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के प्रति पूर्ण विश्वास जताते हुए कहा, "पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी, मैं उसे तन-मन-धन से निभाऊंगा।"

संजय चौहान के इस कदम से कोसी क्षेत्र में राजद की स्थिति और मजबूत होने की उम्मीद है। उनके समाजसेवा के अनुभव और समर्थकों के विशाल जनसमूह को देखते हुए माना जा रहा है कि यह बदलाव बिहार की राजनीति में नए समीकरण बना सकता है। यह घटना न केवल जदयू के लिए चुनौती है, बल्कि बिहार की सियासत में राजद के बढ़ते दबदबे का भी प्रतीक है।