Bihar Vidhansabha Chunav 2025: मतदान के लिए बूथ पर मोबाइल डिपॉज़िट सेंटर से लेकर महिला वालिंटियर्स तक, लोकतंत्र का महापर्व बना मतदाता सम्मान का उत्सव, बिहार चुनाव में नई पहल

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के साथ ही निर्वाचन आयोग ने इस बार वोटरों की सुविधा के लिए कई क़ाबिल-ए-तारीफ़ इंतज़ाम किए हैं।

Mobile Deposit Desks
: मतदान के लिए बूथ पर मोबाइल डिपॉज़िट सेंटर - फोटो : social Media

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के साथ ही निर्वाचन आयोग ने इस बार वोटरों की सुविधा के लिए कई क़ाबिल-ए-तारीफ़ इंतज़ाम किए हैं। अक्सर यह शिकायत सामने आती थी कि पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल ले जाने की इजाज़त नहीं होती और मतदाताओं को यह फ़िक्र रहती थी कि फोन कहां सुरक्षित रखें। लोकतंत्र के इस महापर्व में उसी परेशानी का मुकम्मल इलाज मिल गया है। पहली बार हर मतदान केंद्र के बाहर ‘मोबाइल डिपॉज़िट फैसिलिटी सेंटर’ बनाया गया है, जहां लोग निश्‍चिंत होकर अपना मोबाइल जमा कर सकते हैं। यह कदम सिर्फ़ सुविधा नहीं, बल्कि मतदाताओं के सम्मान और सुरक्षा की गारंटी भी है।

इसी तरह, निर्वाचन आयोग ने 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों के 45,341 बूथों पर पेयजल, बिजली, शौचालय, रैंप, व्हीलचेयर जैसी बुनियादी सहूलियतों का विशेष प्रबंध किया है। दिव्यांगजन, बुज़ुर्गों और महिलाओं की आसानी के लिए हर बूथ पर स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है ताकि मतदान सिर्फ़ हक़ नहीं, सहज अनुभव भी बने।

सबसे अहम बात यह कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो-दो बूथ वॉलिंटियर तैनात रहेंगे—सुबह से लेकर मतदान खत्म होने तक। वे लाइन व्यवस्था से लेकर मार्गदर्शन, बुज़ुर्गों की व्हीलचेयर मदद, दिव्यांगजन की सहूलियत और महिलाओं की सुरक्षा जैसे मोर्चों को संभाल रहे हैं। ज़्यादातर वॉलिंटियर महिलाएं हैं—शिक्षक, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाएँ। उनकी सूची मोबाइल नंबर सहित पहले से जारी कर दी गई है ताकि किसी परेशानी में तुरंत मदद मिल सके।

यह साफ़ संदेश है—यह चुनाव सिर्फ़ बैलेट का नहीं, सम्मान और सहभागिता का चुनाव है।निर्वाचन आयोग की यह सोच बताती है कि लोकतंत्र तभी मज़बूत होता है, जब वोटर खुद को सम्मानित, सुरक्षित और सहज महसूस करे। और आज बिहार में हर मतदाता को यही एहसास कराया जा रहा है “हर वोट अनमोल है… और हर मतदाता की इज़्ज़त सर्वोपरि।”