Bihar Election 2025: मोकामा में भारी बवाल, जेडीयू और जन सुराज समर्थकों में भिड़ंत, दुलारचंद की संदिग्ध मौत, जानिए पटना पुलिस के SSP का बयान
Bihar Election 2025: मोकामा में पहले चरण के मतदान से पहले भारी बवाल देखने को मिला है। जहां जदयू और जन सुराज के समर्थकों में भिड़ंत देखने को मिला, वहीं इस घटना में दुलारचंद की संदिग्ध मौत हो गई...
 
                            Bihar Election 2025: बाढ़ अनुमंडल के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल के बीच गुरुवार को हिंसा भड़क गई। घोसवरी थाना क्षेत्र के बासवान चक में जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह और जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थकों के बीच पथराव और मारपीट की घटना हुई। इस दौरान कई गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए। इसी घटना में राजद के पुराने कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश में मोकामा में बवाल हुआ है। मोकामा में मतदान पहले चरण में 6 नवंबर को होना है।
मोकामा में चुनाव से पहले भारी बवाल
घटना के बाद मोकामा टाल क्षेत्र में अफरा-तफरी और तनाव का माहौल है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे घोसवरी थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि सारतर गांव के पास दो पक्षों में झड़प हो रही है। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची। वहां कई चारपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हालत में मिले और एक वाहन में दुलारचंद यादव का शव बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक, मृतक दुलारचंद यादव, पिता प्रसादी यादव, निवासी तारतर मोसारी (पटना), आपराधिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति था और उसके खिलाफ हत्या व आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज थे।

राजनीतिक टकराव या साजिश?
जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी ने बताया कि उनकी पार्टी का काफिला एक गांव से गुजर रहा था तभी जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह का काफिला सामने आ गया। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ा और पथराव शुरू हो गया। वहीं, अनंत सिंह ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि जन सुराज पार्टी के समर्थकों ने उनके काफिले पर ईंट-पत्थर से हमला किया। जिससे कई कार्यकर्ता घायल हुए।
राजद नेता का संदिग्ध मौत
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग सहित पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। एफएसएल (विधि विज्ञान प्रयोगशाला) की टीम को जांच के लिए बुलाया गया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृत्यु संदेहास्पद परिस्थिति में हुई है, इसलिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अनंत सिंह का आरोप
घटना के बाद जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह ने इसे राजद प्रत्याशी वीणा देवी के पति सूरजभान सिंह की साजिश करार दिया है। वहीं, देर रात सांसद पप्पू यादव ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल की मांग की। फिलहाल, टाल क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
चुनावी सरगर्मी के बीच तनाव का माहौल
ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने कहा कि, दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुए हैं। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से बाढ़ और मोकामा इलाके के लोग सहमे हुए हैं, वहीं चुनावी सरगर्मी के बीच तनाव का माहौल गहराता जा रहा है।
बाढ़ से रविशंकर की रिपोर्ट
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    