Bihar counting:बांका में एनडीए की क्लीन स्वीप के आसार, पाँचों सीटों पर बढ़त, मंत्री जयंत राज बोले- जनता ने भरोसे का मैंडेट दिया
Bihar counting: बांका जिले में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के बीच एनडीए ने पाँचों विधानसभा सीटों पर मजबूत बढ़त बनाकर माहौल पूरी तरह अपने पक्ष में कर लिया है।
Bihar counting: बांका जिले में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के बीच एनडीए ने पाँचों विधानसभा सीटों पर मजबूत बढ़त बनाकर माहौल पूरी तरह अपने पक्ष में कर लिया है। अमरपुर विधान सभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी एवं भवन निर्माण मंत्री जयंत राज लगातार बड़ी बढ़त के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
ताज़ा अपडेट के मुताबिक, दसवें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसमें मंत्री जयंत राज अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह पर 10,000 से अधिक वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं। राउंड-दर-राउंड बढ़ते अंतर को देखकर मंत्री ने भरोसा जताया है कि अंतिम नतीजे में यह बढ़त और तेज़ी से बढ़ेगी।
मंत्री जयंत राज ने कहा कि बिहार की अवाम ने एनडीए पर एतबार जताया है। विकास की राह को रफ़्तार देने के लिए जनता ने एक बार फिर हमारा हाथ मज़बूती से थामा है। बांका की पाँचों सीटों पर एनडीए भारी वोटों से जीत की तरफ बढ़ रहा है।
पूरा जिला इस समय सियासी गर्मी और रुझानों की हलचल के बीच है। हर नए राउंड में एनडीए की स्थिति और मजबूत होती दिख रही है। चुनावी गणित के जानकारों का कहना है कि बांका में इस बार मुकाबला नहीं, बल्कि एकतरफ़ा बढ़त का ही खेल चल रहा है।
नतीजों में अभी कुछ और राउंड बाकी हैं, लेकिन सियासी पंडितों के साथ-साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं को भी पूरा यक़ीन है कि बांका में एनडीए का परचम लहराने वाला है।
रिपोर्ट- चंद्रशेखर भगत