भाजपा दफ्तर में हो रही एनडीए घटक दलों की बैठक, डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री की मौजदूगी में बड़ा फैसला, जानिए क्या है प्लान

बिहार में एक बड़ा सियासी संदेश देने के लिए शनिवार को पटना में एनडीए के घटक दलों की बैठक हो रही है. मूल रूप से बिहार विधानसभा चुनाव और पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये.

NDA meeting
NDA meeting- फोटो : news4nation

NDA meeting  :बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को पटना में एनडीए घटक दलों की बैठक हुई. बीजेपी दफ्तर में एनडीए की हो रही इस बैठक में  बिहार विधानसभा चुनाव और पीएम मोदी की यात्रा को लेकर चर्चा हुई.  


बैठक में 10 जिलों के सांसदों और विधायकों की मौजदूगी के साथ ही केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहानभी बैठक में मौजूद रहेंगे. एनडीए की बैठक में शामिल होने वालों में जदयू से ललन सिंह , संजय झा, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित हम, लोजपा आदि घटक दलों के नेता मौजूद हैं. 


पीएम मोदी 24 अप्रैल को बिहार में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को बिहार दौरा प्रस्तावित है. वे मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम पंचायती राज प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. मधुबनी के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, समस्तीपुर, दरभंगा, अररिया, सहरसा और सुपौल के पंचायती राज प्रतिनिधि शामिल होंगे.

Nsmch


शिवराज सिंह चौहान लेंगे जायजा

एनडीए घटक दलों की इस बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मधुबनी के डीएम-एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत करेंगे. वे पीएम के कार्यक्रम को लेकर मधुबनी में क्या-क्या प्रशासनिक तैयारियां की गई है, इसकी वे जानकारी लेंगे.

वंदना की रिपोर्ट