Bihar Vidhansabha chunav 2025 - तेजस्वी यादव से पहली बार मिले बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, बैठक में साथ में आए नजर

Bihar Vidhansabha chunav 2025 - RJD कार्यालय में महागठबंधन के घटक दलों की बैठक शुरू हो गई। बैठक में पहली बार तेजस्वी और कृष्णा अल्लावारू ने एक दूसरे से मुलाकात की है।

Bihar Vidhansabha chunav 2025 - तेजस्वी यादव से पहली बार मिल
महागठबंधन की बैठक शुरू- फोटो : रंजन कुमार

Patna - आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार महागठबंधन की अहम बैठक आज राजद कार्यालय में शुरू हो गई है। इस बैठक की सबसे खास बात यह है कि बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लवारु भी शामिल हुए हैं। जहां उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात की है। यह मुलाकात इसलिए भी खास है क्योंकि बिहार कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद कृष्णा अल्लवारू पहली तेजस्वी यादव से मिले थे। चूंकि यह तय हो चुका है कि बिहार में राजद और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगे, इसलिए अब कृष्णा अल्लवारु भी यह समझ चुके हैं कि राजद के साथ अब दूरी बनाकर चलना सही कदम नहीं  होगा। इससे महागठबंधन की एकजुटता पर लोगों को सवाल उठाने का मौका मिलेगा।

महागठबंधन की अहम बैठक 

मालूम हो कि, बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर महागठबंधन के छह घटक दलों की पहली औपचारिक बैठक आज होनी है। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है। बैठक के लिए तेजस्वी यादव राजद दफ्तर पहुंच गए हैं। बैठक में चुनावी रणनीति, सरकार बनाने की रूपरेखा और एनडीए को हराने की दिशा में साझा कार्यक्रमों पर मंथन किया जाएगा।

तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर बनेगी सहमति

बैठक में राजद की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सांसद प्रो. मनोज झा और संजय यादव भाग लेंगे। वहीं, कांग्रेस की ओर से पार्टी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम बैठक में मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन के नेता चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ने पर सहमति जता सकते हैं।

Nsmch

वाम दल और वीआईपी भी बैठक में शामिल

बैठक में वाम दलों की ओर से भाकपा-माले, भाकपा और माकपा के राज्य सचिव मंडल के प्रमुख नेता शिरकत करेंगे। साथ ही विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देवज्योति भी बैठक में उपस्थित रहेंगे।

पारस को नहीं मिला न्योता

पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी रालोजपा को फिलहाल बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया है। इस पर रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी ने हाल ही में एनडीए से दूरी बनाई है, लेकिन अभी तक महागठबंधन में औपचारिक रूप से शामिल नहीं हुई है।

रिपोर्ट - रंजन कुमार