Bihar Election Counting: काराकाट से पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को झटका, मैथिली ठाकुर ने पाई बढ़त, खेसारी की हालत खराब....

Bihar Election Counting: काराकाट से पवन सिंह की पत्नी पीछे चल रही हैं...मैथिली ठाकुर आगे तो खेसारी पीछे चल रही है....

विधानसभा चुनाव
मैथिली आगे...खेसारी ज्योति पीछे...- फोटो : News4nation

Bihar Election Counting: बिहार विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु हो गई है। पहला रुझान भी सामने आने लगे हैं...पहले रुझान में एनडीए आगे चल रही है। हालांकि पक्ष-विपक्ष में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। हम बात करते हैं बिहार के उन सीटों की जहां से भोजपुरी स्टार या उनके परिजन चुनावी मैदान में हैं। पहले बात करते हैं काराकाट विधानसभा सीट की। काराकाट में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रही है। पहले राउंड की गिनती के बाद ज्योति सिंह को बड़ा झटका लगते दिख रहा है। काराकाट से ज्योति सिंह तीसरे नंबर पर है। जदयू के प्रत्याशी यहां से आगे है। जदयू के महाबली सिंह 231 वोटों से आगे हैं दूसरे नंबर पर सीपीआईएमएलएल के अरुण सिंह दूसरे नंबर पर हैं तो वहीं ज्योति सिह 1848 मतों से तीसरे नंबर पर हैं। 

खेसारी लाल यादव पीछे

छपरा से भोजपुरी के स्टार खेसारी लाल यादव राजद के टिकट से मैदान में है। जो कि पीछे चल रहे हैं। बीजेपी की छोटी कुमार 974 से आगे चल रही है। अलीनगर से मैथिली ठाकुर आगे चल रही है। 2 राउंड की गिनती के बाद मैथिली ठाकुर 3004 वोटों  से आगे चल रही हैं राजद प्रत्याशी विनोद मिश्रा दूसरे स्थान पर हैं तो वहीं जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी तीसरे नंबर पर है।