‘जंगल राज’ की बात अगले 100 साल तक जारी रहेगी', पीएम मोदी ने नीतीश के सामने बताया कैसे बनेगी एनडीए सरकार

PM Modi in Bihar
PM Modi in Bihar- फोटो : news4nation

Bihar Election : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार चुनाव में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि जब लोगों के हाथ में रोशनी है, तो लालटेन कोई क्यों जलाएगा. तेजस्वी यादव और राजद पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के लोग "जंगल राज" को कभी नहीं भूलेंगे, और न ही विपक्ष को माफ़ करेंगे, चाहे वह अपने "गुनाहों" को कितना भी छिपाने की कोशिश करे. बिहार में ‘जंगल राज’ की बात अगले 100 साल तक जारी रहेगी. पीएम मोदी बिहार के समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम पहुंचे और कर्पूरी ठाकुर को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद जनसभा को संबोधित कर किया. 


उन्होंने मुख्य रूप से लालू-राबड़ी शासनकाल के 15 साल पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव और राजद को निशाने पर लिया. मोदी ने कहा कि 'लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है और पूरा बिहार कह रहा है…फिर एक बार एनडीए सरकार'. आगे उन्होंने यह भी कहा कि 'फिर एक बार सुशासन सरकार, जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार'. उन्होंने अपने भाषण में बिहार में विकास के लिए एनडीए समर्थन CM नीतीश कुमार को वोट देने को कहा. उन्होनें RJD पर तंज कसते हुए कहा कि 'जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार' तभी बिहार आगे बढ़ेगा. 


मोदी ने कहा, 'जंगल राज के दौरान, दलितों और अति पिछड़े वर्गों के लिए पुलिस थानों के दरवाजे बंद कर दिए गए थे. आरजेडी के जंगल राज के दौरान नक्सलवाद और माओवादी आतंकवाद भी फल-फूल रहा था. आरजेडी के शासन में जबरन वसूली, हत्या, फिरौती और अपहरण फल-फूल रहे थे। आरजेडी के जंगल राज ने बिहार की पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया. आरजेडी के कुशासन का सबसे बड़ा खामियाजा मेरी माताओं और बहनों, युवाओं, बिहार के दलितों और पिछड़े वर्गों और बिहार के अति पिछड़े वर्गों को भुगतना पड़ा.


बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनने का दावा पेश करते हुए कहा कि इस बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए जीत के अपने सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ देगा। बिहार एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देगा.