Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : मोहनिया से राजद उम्मीदवार का नामांकन रद्द, तेजस्वी यादव को लगा बड़ा झटका

RJD candidates nomination from Mohania cancelled - फोटो : news4nation
Mohania : कैमूर के मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द हो गया. बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम के पहले ही यह तेजस्वी यादव को बड़ा झटका है. श्वेता सुमन ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि साजिशन उनका नामांकन रद्द किया गया है.
दरअसल, मोहनियां विधानसभा सीट से आरजेडी की कैंडिडेट श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कराने की मांग करते हुए भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। भाजपा का आरोप है कि श्वेता मूलरूप से बिहार की निवासी नहीं हैं। बिहार की किसी आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ने के लिए यहां का मूल निवासी होना जरूरी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश मूल की श्वेता का नामांकन रद्द करने की मांग की गई थी जिसे आयोग ने मान लिया है.
कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट