Bihar Election 2025 : राजद ने तय किया 50 उम्मीदवार! महागठबंधन और एनडीए के सभी दलों से आगे निकले तेजस्वी यादव

वर्ष 2020 में राष्ट्रीय जनता दल ने 144 सीट पर चुनाव लड़ा और 75 सीटें जीती. उसी आधार पर इस बार तेजस्वी यादव ने पहले ही 50 सीटों पर उम्मीदवार को तय कर दिया है.

RJD finalizes candidates
RJD finalizes candidates- फोटो : news4nation

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के बाद भी महागठबंधन हो या एनडीए दोनों धडों की ओर से अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उम्मीदवार और सीट तय करने के मामले में सभी सियासी दलों से आगे निकल गए हैं. भले ही महागठबंधन के घटक दलों में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ हो लेकिन तेजस्वी ने एक साथ 50 विधानसभा सीटों को अपने दल के लिए तय कर दिया है. यहां तक कि उन सीटों पर राजद के संभावित उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार करने की अनुमति भी मिल चुकी है. 

राजद की 50 सीटें  

राजद ने जिन 50 सीटों को महागठबंधन में सीट बंटवारा के पहले तय किया है उसमें औरंगाबाद, बांका, पटना, आरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, गया, बेगूसराय, नवादा, रोहतास, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सीवान, सारण, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, जहानाबाद, बक्सर, गोपालगंज, वैशाली, नालंदा, खगड़िया समेत कई जिलों की सीटें शामिल हैं. इनमें रफीगंज, नवीनगर, गोह, ओबरा, कटोरिया, धोरैया, मनेर, मसौढ़ी, बख्तियारपुर, फतुहा, संदेश, जगदीशपुर, शाहपुर, गायघाट, मीनापुर, बोचहां, समस्तीपुर, मोरवा, उजियारपुर, दरभंगा ग्रामीण, नोखा, डिहरी, दिनारा, चोरिया बरियारपुर, साहेबपुर कमाल, बोधगया, अतरी, गुरुआ, वारसलीगंज, गोबिंदपुर, नरकटिया. कल्याणपुर, बाजपट्टी, बेलसंड, मधुबनी, लौकहा, रघुनाथपुर, मढ़ौरा, गरखा, परसा, एकमा, जोकीहाट, मधेपुरा, ब्रह्मपुर, सिमरी बख्तियारपुर, जहानाबाद, बैकुंठपुर, राघोपुर, इस्लामपुर और परबत्ता जैसी सीटों पर उम्मीदवार तय माने जा रहे हैं. पार्टी के आंतरिक सर्वे में कई सीटों पर दो या उससे अधिक मजबूत नाम सामने आए हैं जिन पर अंतिम निर्णय की प्रक्रिया जारी है. वहीं, राजद की नजर एनडीए उम्मीदवारों की संभावित लिस्ट पर भी है ताकि रणनीतिक रूप से प्रत्याशियों का चयन किया जा सके. 


वर्ष 2020 में महागठबंधन 

राष्ट्रीय जनता दल ने 144 सीट पर चुनाव लड़ा और 75 सीटें जीती. वहीं कांग्रेस  ने 70 सीट पर चुनाव लड़ा लेकिन 19 सीटें ही जीत पाई. वहीं वाम दलों को 29 सीटेंमिली थी जिसमें 16 सीटें जीतने में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन सफल रहे. इस बार राजद, कांग्रेस और वामदलों के साथ ही वीआईपी, रालोजपा और झामुमो भी महागठबंधन का हिस्सा हैं.  ऐसे में सीट बंटवारा में राजद, कांग्रेस को अपनी सीटों को छोड़ना तय है. 


लालू यादव लगाएंगे अंतिम मुहर 

बिहार की राजनीति में राजद सुप्रीमो लालू यादव एक प्रभावशाली नाम है। चुनावी माहौल में लालू यादव अकसर चुनावी रैली में शामिल होते हैं और प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते हैं हालांकि लालू प्रसाद यादव इस बार स्वास्थ्य कारणों से चुनाव प्रचार में सक्रिय रूप से हिस्सा नहीं लेंगे, लेकिन उम्मीदवार चयन में अंतिम मुहर उन्हीं की लगती है। तेजस्वी यादव उम्मीदवारों से लगातार संवाद और रणनीतिक चर्चा कर रहे हैं पर निर्णय में लालू का ही अंतिम हस्ताक्षर होगा।


130 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में राजद 

सूत्रों के अनुसार, राजद इस बार इंडिया गठबंधन के प्रमुख दल के रूप में लगभग 130 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुका है। हालांकि, बाकी 60% यानी करीब 80 सीटों पर उम्मीदवार चयन अभी अटका हुआ है कुछ सीटें सहयोगी दलों के साथ तालमेल की वजह से तो कुछ सीटों पर एक से अधिक दावेदारों की मजबूती के कारण फंसी हैं।