Bihar Politics: टिकट वितरण में नहीं चलेगी पैरवी, विधानसभा चुनाव में राजद से किनका टिकट फिक्स, किसका कटेगा पत्ता? तेजस्वी यादव ने कर दिया एलान

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने स्पष्ट किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद के उम्मीदवारों का चयन प्रदर्शन और जनता के बीच रहने की क्षमता के आधार पर किया जाएगा।

Tejashwi Yadav
राजद के टिकट वितरण में नहीं चलेगी पैरवी- फोटो : social Media

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने स्पष्ट किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजद का टिकट उन उम्मीदवारों को दिया जाएगा जो जनता के बीच सक्रिय रहेंगे और उनके साथ काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार पार्टी की प्राथमिकता उन नेताओं की होगी जो क्षेत्र में लोगों के बीच लोकप्रिय हैं और जिन्होंने अपने कार्यकाल में जनता के लिए काम किया है।

तेजस्वी यादव ने यह घोषणा करते हुए कहा कि टिकट वितरण में किसी भी प्रकार की पैरवी या दबाव नहीं चलेगा। इसका मतलब है कि पार्टी के भीतर कोई भी नेता, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, उसे टिकट देने में कोई विशेष प्राथमिकता नहीं दी जाएगी। इसके अलावा, तेजस्वी ने यह भी बताया कि जिन नेताओं की छवि अपराधी या बाहुबली की है, उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया जाएगा.

तेजस्वी यादव ने स्पष्ट किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद के उम्मीदवारों का चयन प्रदर्शन और जनता के बीच रहने की क्षमता के आधार पर किया जाएगा। 

Nsmch

 तेजस्वी यादव ने जोर देकर कहा कि आगामी चुनावों में केवल उन्हीं उम्मीदवारों को मौका मिलेगा जो क्षेत्रीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और जनता के साथ जुड़े हुए हैं।तेजस्वी ने महागठबंधन में अन्य दलों के साथ समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया है। उन्होंने कहा कि सभी घटक दलों को मिलकर काम करना होगा ताकि एनडीए को हराया जा सके.