तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन का सीएम फेस! बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक में मंच से दिया बड़ा संदेश
बिहार विधानसभा चुनाव में महा गठबंधन की ओर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे इसे लेकर रविवार को हुई बैठक में एक बड़ा संदेश मंच पर लगे बैनर से निकला.

Bihar Vidhansabha Election: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा यह उलझन रविवार को दूर होता दिखा. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पटना के आशियाना दीघा में महागठबंधन की एक बैठक हुई. बैठक में राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, तीनो वाम दल के अलावा विकासशील पार्टी के शीर्ष नेतृत्वकर्ता मौजूद रहे. इसके अलावा इन दलों के जिलाध्यक्ष, महासचिव स्तर के अधिकारी भी बुलाए गए . बैठक में आगामी रणनीतियों पर जहां सभी दलों के नेताओं ने चर्चा की वहीं इस बैठक में एक बड़ा संदेश महागठबंधन का सीएम फेस को लेकर भी दिखा.
मंच पर लगाए गए बैनर में महा गठबंधन के सभी दलों का चुनाव चिन्ह अंकित रहा. वहीं तस्वीर के नाम पर सिर्फ राजद नेता तेजस्वी यादव की फोटो रही. बैनर पर सिर्फ तेजस्वी की तस्वीर का रहना एक बड़ा सियासी संकेत माना जा रहा है. यह महा गठबंधन द्वारा तेजस्वी को मुख्यमंत्री का चेहरा के तौर पर पेश करने की रणनीति हो सकती है. हालांकि तस्वीर का मतलब क्या तेजस्वी सीएम का चेहरा हैं इसे लेकर कोई भी नेता कुछ भी बोलने से बचते रहे. लेकिन इसे आने वाले दिनों की राजनीति का एक स्पष्ट संकेत माना जा रहा है. दूसरी ओर तेजस्वी की तस्वीर होने का एक कारण उनका महागठबंधन के कोर्डिनेशन कमिटी का प्रमुख होना भी माना जा रहा है. वहीं मंच पर तेजस्वी के साथ ही राजद के कुछ अन्य बड़े नेता भी मौजूद रहे.
वामदल करेंगे भारत बंद
बैठक में सभी सियासी दलों के नेताओं द्वारा कई घोषणाएं की गई. सूत्रों के अनुसार वामदलों ने देश की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताते हुए आगामी 20 मई को भारत बंद करने का ऐलान किया है. वाम दल के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने बैठक में यह घोषणा की. उन्होंने मजदूरों के हक के लिए 20 मई को भारत बंद का आह्वान किया और इसे महा गठबंधन के सभी घटक दलों द्वारा समर्थन देने की बात कही. एक प्रकार से यह चुनाव के पहले बिहार में महा गठबंधन की ताकत दिखाने का माध्यम होगा.
नीतीश सरकार को घेरेगी कांग्रेस
कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने बैठक में नीतीश सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही. उन्होंने केंद्र सरकार पर मनमानी करने का आरोप लगाया. इसके खिलाफ सभी से आवाज बुलंद करने कहा. खासकर बिहार की नीतीश सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए इसके खिलाफ रणनीति बनाकर जनता के बीच जाने की बातें कही. इसके लिए महा गठबंधन के सभी घटक एकजुट होकर बड़े स्तर पर कार्यक्रम चला सकते हैं.
प्रचार, चुनाव, घोषणा पत्र सबकुछ साझा
विकासशील पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने महा गठबंधन के सभी दलों को चुनाव में एकजुटता दिखाने के लिए विशेष जोर देने की बातें कही. इसमें चुनावी रणनीति, साझा चुनावी घोषणा पत्र, प्रचार को एकजुटता के साथ रणनीति बनाकर बढ़ाने पर जोर देने कहा. एकजुट होकर चुनाव लड़कर इस सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की.
रंजन की रिपोर्ट