Bihar Election 2025: टिकट ना मिलने से नाराज वीआईपी नेता ने थामा बीजेपी का हाथ, मुकेश सहनी को लगा बड़ा झटका

Bihar Election 2025: महागठबंधन के घोषित उपमुख्यमंत्री मुकेश सहनी को चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। मुकेश सहनी की पार्टी के बड़े नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और बीजेपी का दामन थाम लिया है...

सकलदेव बिंद
सहनी को लगा बड़ा झटका - फोटो : social media

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) के बागी नेता सकलदेव बिंद ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। टिकट न मिलने से नाराज़ होकर उन्होंने वीआईपी पार्टी को छोड़ बीजेपी (NDA) का हाथ थाम लिया है। उनके इस फैसले से जहां महागठबंधन में बेचैनी बढ़ गई है। वहीं एनडीए खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है।

टिकट न मिलने का ‘गम’

सकलदेव बिंद मुंगेर क्षेत्र में सोने, हथियार और कुत्तों के शौक़ीन माने जाते हैं उन्होंने तारापुर विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी नेतृत्व पर नाराज़गी जताई। उन्होंने "सिंबल का गम, सिग्नल में बदल दिया” कहते हुए मंच से ऐलान किया कि अब बिंद समाज पूरी तरह NDA के साथ है।

सम्राट चौधरी के साथ साझा किया मंच

सकलदेव बिंद की यह बगावत तब और चर्चा में आई जब उन्होंने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ मंच साझा किया। सम्राट चौधरी ने मुस्कुराते हुए कहा कि सकलदेव अब सिर्फ बिंद नहीं, बल्कि NDA का बंधन है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बिंद समाज में सकलदेव की गहरी पकड़ है और उनके बीजेपी में आने से तारापुर सीट के समीकरण पूरी तरह बदल सकते हैं।

महागठबंधन पर साधा निशाना

सकलदेव बिंद ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि मैंने वीआईपी पार्टी को सींचने में अपना जीवन लगा दिया, लेकिन वादाखिलाफी कर मेरी पीठ में खंजर घोंपा गया। इस चुनाव में महागठबंधन 80 से 85 सीटों पर सिमट जाएगा, जबकि एनडीए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा।