बिहार में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड ! अपराह्न 3 बजे तक 60.40 फीसदी मतदान, नीतीश की वापसी या तेजस्वी को ताज, समझिये ट्रेंड
बिहार में दूसरे चरण के मतदान में शाम 3 बजे तक 122 विधानसभा सीटों पर रिकॉर्ड मतदान हुआ है. यह पहला मौका है जब मतदाता इतनी बड़ी संख्या में वोट डाल रहे है.
Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं ने जमकर मतदान किया है। 122 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 60.40 प्रतिशत मतदान हुआ जो बिहार में सर्वाधिक वोटिंग का एक रिकॉर्ड है. 20 जिलों की 122 सीटों पर सुबह सात बजे से 9 बजे तक पहले दो घंटे में प्रदेश में 14.55 फीसदी मतदान हुआ। वहीं सुबह 11 बजे तक औसतन 31.38 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई, जो 2020 में इसी समय हुए 19.37 फीसदी मतदान से करीब 12.01 प्रतिशत अंक अधिक है। वहीं दोपहर 1 बजे तक मतदान का प्रतिशत बढ़कर 47.62 फीसदी हो गया. यह वर्ष 2020 की तुलना में 13.77 फीसदी ज्यादा है. 
4 जिलों में तो दोपहर 1 बजे तक ही 50 फीसदी मतदान का आंकड़ा पार कर गया. वोटिंग आंकड़ों में दोपहर 1 बजे तक पश्चिम चंपारण में 48.91, पूर्वी चंपारण में 48.01, शिवहर में 48.23, सीतामढ़ी में 45.28, मधुबनी में 43.39, सुपौल में 48.22, अररिया में 46.87, किशनगंज में 51.86, पूर्णिया में 49.63, कटिहार में 48.5, भागलपुर में 45.09, बांका में 50.07, कैमूर में 49.89, रोहतास में 45.19, अरवल में 47.11, जहानाबाद में 46.07, औरंगाबाद में 49.45, गया में 50.95, नवादा में 43.45 और जमुई में 50.91 फीसदी मतदान हुआ है.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार महिला और युवा मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी ने मतदान प्रतिशत में बड़ा उछाल लाया है। ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही लंबी कतारें दिखीं। बढ़ते मतदान को देखकर यह स्पष्ट है कि बिहार का मतदाता इस बार बदलाव और भागीदारी दोनों के मूड में है।
चुनाव आयोग के अनुसार, इस चरण में 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। इनमें 1 करोड़ 95 लाख 44 हजार 041 पुरुष और 1 करोड़ 74 लाख 68 हजार 572 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 11 सहायक बूथ भी हैं.