LATEST NEWS

Delhi Vidhansabha Chunav: दिल्ली की 10 सबसे हॉट सीट, राजनीति के इन धुरंधरों पर टिकी हैं सभी की नजरें

दिल्ली चुनाव प्रचार का दौर डेढ़ महीने तक चला, और अब दिल्ली की जनता मतदान कर अगले 5 वर्षों के लिए दिल्ली की सत्ता सौंपने का निर्णय कर रही है। ऐसे में । ऐसे में दस हॉट सीटों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

Delhi Vidhansabha Chunav
दिल्ली की 10 हॉट सीट पर टिकी हैं सभी की नजरें- फोटो : social Media

Delhi Vidhansabha Chunav: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। आज वोटर्स 699 उम्मीदवारों की किस्मत को ईवीएम में कैद कर देंगे। इस बार के चुनाव में कुछ विशेष सीटें हैं, जिनके परिणामों पर न केवल दिल्ली बल्कि अन्य राज्यों के लोगों की भी नजरें टिकी हुई हैं। इन सीटों के रुझान और परिणाम जानने की उत्सुकता सभी में है। ये सीटें न केवल राजनीतिक दलों के लिए बल्कि मतदाताओं के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। दस हॉट सीटों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

1. नई दिल्ली नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार तीन बार जीत चुके हैं। इस बार उनके मुकाबले बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित हैं। पिछले चुनाव में, केजरीवाल को 46,758 वोट मिले थे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को 25,061 वोट मिले थे।


2. जंगपुरा इस सीट पर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आप ने टिकट दिया है। पहले यह सीट कांग्रेस के तरविंदर सिंह मारवाह ने जीती थी, लेकिन अब बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया है। इस बार कांग्रेस की ओर से फरहद सूरी मैदान में हैं।


3. कालकाजी कालकाजी सीट पर वर्तमान विधायक और सीएम आतिशी फिर से चुनाव लड़ रही हैं। उनके मुकाबले बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस ने अलका लांबा को मैदान में उतारा है। पिछले चुनाव में आतिशी ने करीब 11 हजार वोटों से जीत हासिल की थी।


4. ओखला ओखला से आप के अमानतुल्लाह खान दो बार विधायक रह चुके हैं। इस बार एआईएमआईएम ने दिल्ली दंगों के आरोपी शिफा उर रहमान खान को टिकट दिया है, जबकि बीजेपी और कांग्रेस ने क्रमशः मनीष चौधरी और अरीबा खान को प्रत्याशी बनाया है।


5. पटपड़गंज पटपड़गंज की चर्चा मनीष सिसोदिया द्वारा इस सीट को छोड़ने और अवध ओझा को आप द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर हो रही है।


6. बादली बादली भी आप की एक महत्वपूर्ण सीट है जहां अजेश यादव फिर से उम्मीदवार बने हैं। बीजेपी और कांग्रेस ने क्रमशः दीपक चौधरी और देवेंद्र यादव को मैदान में उतारा है।


7. मुस्तफाबाद मुस्तफाबाद सीट पर एआईएमआईएम ने ताहिर हुसैन को प्रत्याशी बनाया है, जो कि विवादास्पद रहे हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट और कांग्रेस के आदिल अहमद खान से होगा।


8. ग्रेटर कैलाश ग्रेटर कैलाश से मंत्री सौरभ भारद्वाज फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला बीजेपी की शिखा राय और कांग्रेस के गर्वित सिंघवी से होगा।


9. करावलनगर करावलनगर में कपिल मिश्रा को बीजेपी ने टिकट दिया है, जो पहले आप में थे। उनका मुकाबला आप के मनोज त्यागी और कांग्रेस के पीके मिश्रा से होगा।


10. शकूर बस्ती शकूर बस्ती से सत्येंद्र जैन एक बार फिर उम्मीदवार बने हैं, जबकि उनका मुकाबला बीजेपी के करनैल सिंह और कांग्रेस के सतीष लुथरा से होगा।


इन सभी सीटों पर राजनीतिक दलों द्वारा किए गए प्रयासों और उम्मीदवारों की पहचान मतदाता निर्णय प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।


Editor's Picks