LATEST NEWS

Atishi resignation : आतिशी ने दिया दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अब बीजेपी इस नेता को बना सकती है सीएम

भाजपा ने दिल्ली चुनाव में 48 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं आप के खाते में सिर्फ 22 सीटें ही आई. वहीं लगातार तीसरी बार कांग्रेस का खाता दिल्ली में नहीं खुला. आप की हार के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को इस्तीफा दे दिया.

Atishi resignation
Atishi resignation- फोटो : news4nation

Atishi resignation : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की चुनावी हार के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को दिल्ली के एलजी वी के सक्सेना को इस्तीफा सौंप दिया है.  भाजपा ने दिल्ली चुनाव में 48 सीटों पर जीत हासिल की. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत के साथ राष्ट्रीय राजधानी में 27 साल का लंबा सूखा समाप्त कर लिया है. वहीं आप के खाते में सिर्फ 22 सीटें ही आई. वहीं लगातार तीसरी बार कांग्रेस का खाता दिल्ली में नहीं खुला. 


आप से चुनाव हारने वालों में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भरद्वाज जैसे नाम शामिल रहे. हालाँकि शुरु से ही मतगणना में पीछे चल रही आतिशी ने अंतिम समय में बढत हासिल की और मामूली वोटों के अंतर से चुनाव में सफलता हासिल की. आतिशी ने कड़े मुकाबले के बाद कालकाजी सीट बरकरार रखी और भाजपा के रमेश बिधूड़ी को 3,521 मतों के अंतर से हराया. वहीं रविवार सुबह आतिशी ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. 


43 वर्षीय आतिशी पिछले साल सितंबर से दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत थीं. केजरीवाल द्वारा पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद ही उन्हें शीर्ष पद पर पदोन्नत किया गया. सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनीं. दिल्ली विधानसभा चुनावों में आप को करारा झटका लगा, क्योंकि उसे केवल 22 सीटें ही मिल सकीं, जो पिछली बार मिली 62 सीटों से बहुत कम है.


दिल्ली में कौन बनेगा सीएम

भाजपा की ओर से जिन चेहरों के नाम मुख्यमंत्री पड़ के लिए चल रहे हैं उसमें कई लोकप्रिय नाम हैं. इसमें सीएम बनने वाले चेहरों में जो नाम सबसे आगे चल रहे हैं उनमें परवेशवर्मा, रमेश बिधूड़ी और मनोज तिवारी और वीरेंद्र सचदेव का नाम शामिल है.हालांकि रमेश बिधूड़ी को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में वे इस रेस बाहर बताये जा रहे हैं.

 

परवेश वर्मा का बड़ा दावा 

दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की रेस में भाजपा के कई चेहरे बताए जा रहे हैं. इसमें परवेश वर्मा का नाम जोरों पर है. उन्होंने चुनावी जीत के बाद अमित शाह से मुलाकात की थी. वहीं रविवार को उन्होंने कहा कि अब भाजपा की दिल्ली में सरकार शपथ लेगी. हम प्रधानमंत्री मोदी के विजन को साकार करेंगे.साथ पिता की इच्छाएं पूरी करेंगे. दरअसल,  परवेश वर्मा के पिता साहेब सिंह वर्मा दिल्ली भाजपा के कद्दावर नेता रहे थे. 


नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को हराने वाले परवेश वर्मा ने कहा कि मेरे पिता का जीवन मेरे लिए प्रेरणा है. उनके अधूरे काम मेरे संकल्प हैं. जिस तरह से दिल्ली की जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है, दिल्ली के सभी विधायक पीएम मोदी के विजन के मुताबिक दिल्ली को संवारने का काम करेंगे. दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है और इस जीत का श्रेय उन्हें जाता है. पूरा दिल्ली देहात बदहाल है क्योंकि सत्ता में रहने वाली पार्टियों ने इसे नजरअंदाज किया, अब यहां के लोगों को पता है कि काम होगा.  

Editor's Picks