LATEST NEWS

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल वालों के दिल्ली को... चुनाव से 3 दिन पहले BJP ने बिहार के मशहूर भोजपुरी गायक का गाया कैंपेन सॉन्ग किया जारी

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से 3 दिन पहले बीजेपी ने नया कैंपेन सॉन्ग जारी किया है।

BJP new campaign
BJP released new campaign- फोटो : social media

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने अपना नया कैंपेन सॉन्ग जारी किया है। इस गीत का शीर्षक 'दिल वालों की दिल्ली को अब बीजेपी की सरकार चाहिए' रखा गया है। दिनेश लाल यादव निरहुआ ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। मालूम हो कि चुनाव प्रचार अभियान का मुख्य गीत -बहाने नहीं बदलाव चाहिए- मनोज तिवारी ने गाया है। पिछले दिनों उन्होंने एक और गीत जारी किया था।

नया कैंपेन सॉन्ग जारी

लॉन्च इवेंट के दौरान सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि इससे पहले भी बीजेपी तीन प्रचार गीत जारी कर चुकी है, जिनमें से एक हरियाणा के गायक अमित कुमार ने गाया था। इस नए कैंपेन सॉन्ग में बीजेपी के संकल्प पत्र में किए गए वादों को उजागर किया गया है। इसमें रोजगार, महिला सम्मान योजना, आयुष्मान भारत, यमुना की सफाई और दिल्ली के निवासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने जैसे मुद्दों पर जोर दिया गया है।




कैंपेन सॉन्ग का उद्देश्य

मनोज तिवारी ने आगे कहा कि दिल्ली के मतदाताओं को पार्टी की नीतियों और योजनाओं की जानकारी देने के लिए यह नया प्रचार गीत तैयार किया गया। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि चुनाव प्रचार के दौरान वह केंद्रीय बजट की एक महत्वपूर्ण घोषणा बताना भूल गए थे।

5 फरवरी को होगा मतदान

तिवारी ने कहा, "भीड़ में से किसी ने मुझे याद दिलाया कि मैं यह बताना भूल गया कि सालाना 12 लाख रुपये तक की आय वाले लोगों को अब आयकर से पूरी छूट मिलेगी। इससे यह स्पष्ट होता है कि लोग जागरूक हैं और वे बीजेपी की सरकार चाहते हैं।" गौरतलब है कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा, जबकि नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

Editor's Picks