LATEST NEWS

Delhi Chunav Result : पहले घंटे की गिनती पूरी, सुबह 9 बजे आए सभी 70 सीटों के रुझान, भाजपा ने किया कमाल

Delhi Chunav Result
Delhi Chunav Result- फोटो : news4nation

Delhi Chunav Result : दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटों गिनती शनिवार को सुबह 8 बजे से शुरू हुई. पहले घंटे की गिनती में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है. 70 सीटों पर हो रही गिनती में सत्ताधारी आम  आदमी पार्टी के मुकाबले विपक्षी भाजपा ने कई सीटों पर बढ़त हासिल की है. 


भाजपा ने जहां 40 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं आप को लेवल 25 सीटों पर बढत मिलते दिख रही है. वहीं कांग्रेस भी दो सीटों पर आगे चल रही है. हालाँकि चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार पहले घंटे में सिर्फ 3 विधानसभा क्षेत्र के रुझान जारी किए गए. इन तीनों पर भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. संगम विहार से चन्दन कुमार चौधरी, विश्वास नगर से ओम प्रकाश शर्मा और शाहदरा से संजय गोयल आगे हैं. 


दिल्ली में 5 फरवरी को 70 सीटों पर 60.54% मतदान हुआ था. 14 एग्जिट पोल आए। 12 में भाजपा और 2 में केजरीवाल की सरकार बनने का अनुमान जताया गया. वोटों की गिनती के शुरुआती रुझान में करावल नगर सीट से भाजपा के कपिल शर्मा आगे। बिजवासन सीट से कैलाश गहलोत आगे भाजपा। लक्ष्मीनगर सीट से भाजपा आगे।बदरपुर सीट से भाजपा के नारायण दत्त शर्मा आगे। रोहिणी से भाजपा के बिजेंद्र गुप्ता आगे। चांदनी चौक से भाजपा के सतीश जैन से आगे। दिल्ली कैंट से भुवन तंवर आगे हैं. 


इस चुनाव में  भाजपा  नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. भाजपा ने बुराड़ी और देवली सीट इन दोनों पार्टियों के लिए छोड़ दी है. ऐसे में बिहार के इन दोनों प्र्मुह दलों दलों की किस्मत भी दांव पर है. 


दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) एलिस वाज ने कहा कि काउंटिंग मॉनिटर करने के लिए 5 हजार लोगों की टीम तैनात की गई है. साफ सुथरे काउंटिंग प्रोसेस के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 वोटर VVPAT (वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल्स ) का रेंडम सिलेक्शन किया जाएगा।.

Editor's Picks