LATEST NEWS

Bollywood News: यपुर में बॉलीवुड का जलवा, शाहरुख खान समेत कई सितारे पहुंचे

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स 2024 अपनी सिल्वर जुबली जयपुर में मना रहा है। 8 और 9 मार्च को होने वाले इस भव्य इवेंट के लिए बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे जयपुर पहुंच चुके हैं।

Bollywood News:

Bollywood News: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स अपनी सिल्वर जुबली को खास बनाने के लिए 8 और 9 मार्च को जयपुर में भव्य आयोजन कर रहा है। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होने वाले इस इवेंट के लिए शाहरुख खान, करण जौहर, शाहिद कपूर, कार्तिक आर्यन, रेखा, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और कई अन्य बॉलीवुड सितारे जयपुर पहुंच चुके हैं।


शाहरुख खान का जयपुर आगमन

शुक्रवार शाम बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों ने शाहरुख की एक झलक पाने के लिए गेट पर इंतजार किया। शाहरुख ने भी कार में बैठने से पहले फ्लाइंग किस देकर फैंस का अभिवादन किया। वे तीन दिन जयपुर में रुकेंगे और 9 मार्च को IIFA अवॉर्ड्स में परफॉर्मेंस देंगे।

सितारों का जमावड़ा

इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने के लिए कई बॉलीवुड सितारे पहले ही जयपुर पहुंच चुके हैं। कार्तिक आर्यन और करण जौहर शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। शाहिद कपूर, नोरा फतेही, निमरत कौर, करिश्मा तन्ना, श्रेया घोषाल और मीका सिंह भी IIFA में अपनी प्रस्तुति देंगे। माधुरी दीक्षित, नुसरत भरूचा, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा सबसे पहले जयपुर पहुंचे थे।


माधुरी दीक्षित का खास टॉक शो

IIFA अवॉर्ड्स के दौरान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर माधुरी दीक्षित और ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा ने 'द जर्नी ऑफ वीमेन इन सिनेमा' टॉक शो में भाग लिया। माधुरी ने कहा, "शादी के बाद मैंने अपनी जिंदगी को पूरी तरह जिया है। मेरे पार्टनर बहुत सपोर्टिव हैं और मेरा करियर शानदार रहा है।"

माधुरी ने अपनी फिल्म 'मृत्युदंड' का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें इस फिल्म को करने से रोका गया था, लेकिन यह उनके करियर की यादगार फिल्मों में से एक बनी। टॉक शो के बाद उन्होंने अपने हिट गाने 'एक दो तीन' पर डांस भी किया।

IIFA अवॉर्ड्स की भव्य तैयारियां

8 मार्च को IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स आयोजित होंगे, जिसे अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी होस्ट करेंगे। 9 मार्च को IIFA ग्रैंड फिनाले होगा, जिसे करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे। बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शानदार परफॉर्मेंस देंगे, जिसमें शाहरुख खान भी शामिल हैं।


जयपुर के ऐतिहासिक स्थलों पर शूटिंग

IIFA अवॉर्ड्स से जुड़े कुछ शूट्स आमेर महल में किए गए, जहां नुसरत भरूचा और पारुल गुलाटी ने सीढ़ियां उतरने का एक खूबसूरत सीन शूट किया। इस दौरान उनके ऊपर फूल बरसाए गए।

मीका सिंह ने बिखेरा राजस्थानी अंदाज

सिंगर मीका सिंह जयपुर पहुंचते ही राजस्थानी अंदाज में 'खम्मा घणी' और 'राम राम सा' बोलते नजर आए। उन्होंने फैंस के लिए 'पधारो म्हारे देश' गाना भी गाया।


बॉलीवुड का भव्य उत्सव

IIFA 2024 जयपुर में राजस्थान की शाही संस्कृति और बॉलीवुड की चमक-दमक का अनोखा संगम लेकर आया है। यह इवेंट न सिर्फ बॉलीवुड के लिए खास होगा, बल्कि जयपुरवासियों के लिए भी एक यादगार अनुभव बनने जा रहा है।

Editor's Picks