मिस इंडिया रही इस एक्ट्रेस ने पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, शादी के 15 साल बाद मांगा तलाक और इतने करोड़ की ऐलिमनी

मिस इंडिया रही एक्ट्रेस ने शादी के 15 साल बाद पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है और कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। साथ ही मुआवजे में बड़ी रकम की डिमांड की है।

मिस इंडिया रही इस एक्ट्रेस ने पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आर

N4N Desk - मिस इंडिया और बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने मुंबई की एक अदालत में अपने पति और ऑस्ट्रियन बिजनेसमैन पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है। अंधेरी स्थित ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास (JMFC) की कोर्ट में पेश की गई शिकायत में पीटर पर क्रूरता, हेरफेर और हिंसा के आरोप लगाए गए हैं। अदालत ने मामले का संज्ञान लेते हुए पीटर हाग को नोटिस जारी किया है और अगली सुनवाई के लिए 12 दिसंबर की तारीख तय की है।

शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप


 47 वर्षीय अभिनेत्री ने अपनी याचिका में पति पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। सेलिना का दावा है कि उन्होंने पीटर द्वारा दिए गए गंभीर इमोशनल, फिजिकल और सेक्शुअल अब्यूज को सहा है, जिसके कारण उन्हें मजबूरन ऑस्ट्रिया छोड़कर भारत लौटना पड़ा। याचिका में पीटर को 'नार्सिसिस्टिक' (आत्म-मुग्ध) इंसान बताया गया है, जिसे गुस्से और शराब की लत है। सेलिना के अनुसार, पति के इस व्यवहार ने उन्हें लगातार गहरे मानसिक तनाव में रखा है।

तलाक की अर्जी और भारी-भरकम मुआवजे की मांग


सेलिना की अर्जी में खुलासा किया गया है कि उनके पति पीटर हाग ने इसी साल अगस्त में ऑस्ट्रिया की एक अदालत में तलाक की अर्जी दी थी। इसके जवाब में अब सेलिना ने भी सख्त कानूनी कदम उठाया है। उन्होंने अदालत से मांग की है कि उनके अलग रह रहे पति को मुआवजे के तौर पर 50 करोड़ रुपये देने का निर्देश दिया जाए। इसके अलावा, उन्होंने अपने जीवनयापन के लिए हर महीने 10 लाख रुपये के मेंटेनेंस (भरण-पोषण) की भी मांग की है।

शादी, बच्चे और पारिवारिक त्रासदी


सेलिना और पीटर हाग की शादी साल 2011 में ऑस्ट्रिया में हुई थी। मार्च 2012 में यह कपल पहली बार जुड़वां बेटों का माता-पिता बना। इसके बाद 2017 में सेलिना ने दोबारा जुड़वां बेटों को जन्म दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश उनमें से एक की दिल की बीमारी (हाइपोप्लास्टिक हार्ट कंडीशन) के कारण मौत हो गई थी। 'नो एंट्री', 'गोलमाल रिटर्न्स' और 'अपना सपना मनी मनी' जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकीं सेलिना का वैवाहिक जीवन पिछले 5 सालों से मुश्किल दौर से गुजर रहा है।

भाई की हिरासत को लेकर भी संघर्ष जारी

अपनी शादीशुदा जिंदगी के अलावा, सेलिना अपने भाई मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत जेटली के लिए भी कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं। पिछले महीने उन्होंने दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि उनके भाई को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में गैर-कानूनी तरीके से किडनैप करके हिरासत में लिया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर लिखा था कि यह मामला अब सिर्फ पर्सनल नहीं, बल्कि 'नेशनल सिक्योरिटी' का मुद्दा बन गया है।