Rajkumar rao and wamiqa gabbi: बॉलीवूड के दो सितारों ने पटना में बिखेरी अपनी चमक! फिल्म के प्रमोशन के लिए बिहार की राजधानी में दी दस्तक, जानें कौन है वो, एक की फिल्म में पवन सिंह ने दी है अपनी आवाज
Rajkumar rao and wamiqa gabbi: राजकुमार राव और वामिका गब्बी अपनी नई फिल्म 'भूल चूक माफ' के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे। टाइम लूप पर आधारित इस अनोखी फैमिली कॉमेडी फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है। फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Bhool Chuk Maaf Movie: 23 मई 2025 को रिलीज होने जा रही फिल्म 'भूल चूक माफ' अपने अनोखे टाइम लूप कॉन्सेप्ट और फैमिली कॉमेडी के ताजे मेल से दर्शकों का ध्यान खींच रही है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी और फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं करण शर्मा, जबकि प्रोड्यूसर हैं दिनेश विजान।
राजकुमार राव ने कहा कि यह पहली बार है जब हिंदी सिनेमा में टाइम लूप पर आधारित फैमिली कॉमेडी को बड़े परदे पर लाया गया है। पटना में हुए प्रमोशनल इवेंट के दौरान हज़ारों की संख्या में प्रशंसकों की मौजूदगी देखने को मिली। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी ने गोलघर विजिट किया और लिट्टी-चोखा का स्वाद लिया। उन्होंने सिटी सेंटर मॉल में लाइव इंटरैक्शन किया। स्थानीय मीडिया से मुलाकात और फिल्म की चर्चा की।
राजकुमार राव ने क्या कहा?
बिहार मेरे दिल के बेहद करीब है। पटना वालों के पास हर समस्या का कोई न कोई नुस्खा होता है, हो सकता है इस टाइम लूप का भी हल यहीं से मिल जाए।वामिका गब्बी, जो इससे पहले थ्रिलर और ड्रामा रोल्स में नजर आई हैं, पहली बार कॉमेडी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान पहले थोड़ी घबराहट थी, लेकिन राजकुमार जैसे को-स्टार के साथ सब सहज हो गया। यह फिल्म मेरे लिए एक नया अनुभव है।उनकी बातों से स्पष्ट है कि फिल्म न केवल हास्य से भरपूर है, बल्कि इमोशनल टच भी इसमें मौजूद है।
टाइम लूप: हिंदी सिनेमा में नया कांसेप्ट
भूल चूक माफ की कहानी एक दूल्हे की शादी की तारीख के बार-बार दोहराए जाने यानी टाइम लूप पर आधारित है। इस दौरान वह हर बार नए अनुभव और हास्यास्पद स्थितियों से गुजरता है।
फिल्म में क्या खास है?
फैमिली फ्रेंडली कॉमेडी। फिजिकल और सिचुएशनल ह्यूमर का जबरदस्त मिश्रण। टाइम लूप जैसा इंटरनेशनल कांसेप्ट देसी अंदाज़ में पेश। राजकुमार राव का यूनिक अभिनय स्टाइल दर्शकों को देखने को मिलेगा।