LATEST NEWS

सनम तेरी कसम की स्टार एक्ट्रेस मावरा होकेन ने और अमीर गिलानी की शादी, खूबसूरत तस्वीरों में दुल्हन के जोड़े में लगी खूबसूरत

मावरा होकेन ने 5 फरवरी 2025 को अमीर गिलानी से शादी की। जानें उनकी खूबसूरत वेडिंग डिटेल्स और देखें शानदार तस्वीरें।

 सनम तेरी कसम की स्टार एक्ट्रेस मावरा होकेन ने और अमीर गिलानी की शादी, खूबसूरत तस्वीरों में दुल्हन के जोड़े में लगी खूबसूरत
Sanam Teri Kasam- फोटो : social media

Sanam Teri Kasam Actress mawra hocane: पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने 5 फरवरी 2025 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अमीर गिलानी के साथ शादी कर ली है। मावरा ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं और इस खास मौके को दुनिया के साथ सेलिब्रेट किया। उन्होंने लिखा, "और सारी उथल-पुथल के बीच, मैंने तुम्हें ढूंढ लिया। बिस्मिल्लाह।"

शादी की खास बातें: मावरा होकेन का वेडिंग लुक

मावरा होकेन ने अपनी शादी के लिए बेहद खूबसूरत ग्रीन कलर का लहंगा चुना, जिसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टे और हैवी जूलरी के साथ पेयर किया।

मिनिमल मेकअप: मावरा ने अपने वेडिंग लुक को मिनिमल मेकअप के साथ पूरा किया, जो उनकी नैचुरल ब्यूटी को और निखार रहा था।

झुमर और झुमके: माथे पर झूमर और झुमके पहने मावरा का यह लुक बेहद शाही लग रहा था।

हाथों में मेहंदी: मावरा की खूबसूरत और हैवी मेहंदी डिज़ाइन उनकी शादी की शोभा बढ़ा रही थी। तस्वीरों में वे अपनी वेडिंग रिंग को भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं।

अमीर गिलानी का वेडिंग लुक

मावरा के हसबैंड अमीर गिलानी ने अपने खास दिन के लिए ब्लैक कलर का कुर्ता पायजामा पहना था, जिसे उन्होंने मैचिंग स्टोल के साथ पेयर किया। उनका सादगी भरा अंदाज मावरा के साथ पूरी तरह मेल खा रहा था, और दोनों की जोड़ी एकदम परफेक्ट नजर आ रही थी।

शादी की रोमांटिक तस्वीरें

मावरा और अमीर ने अपनी शादी के दौरान जमकर फोटोशूट करवाया, जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आए।

रोमांटिक पल: एक तस्वीर में अमीर अपनी दुल्हनिया मावरा को बाहों में भरते नजर आए।

वेडिंग रिंग फ्लॉन्ट: मावरा ने अपनी खूबसूरत वेडिंग रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए भी तस्वीरें खिंचवाईं।

इन तस्वीरों ने फैंस के बीच धूम मचा दी है, और सभी कपल को उनकी नई जिंदगी की शुरुआत के लिए बधाई दे रहे हैं।

मावरा और अमीर की नई जिंदगी की शुरुआत

मावरा होकेन और अमीर गिलानी की शादी ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। मावरा की शादी का यह खास दिन उनके और उनके फैंस दोनों के लिए यादगार बन गया है। अब सभी फैंस उनकी नई जिंदगी की खुशियों और आने वाले पलों के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।




Editor's Picks