cannes 2025 - कांस फिल्म फेस्टिवल में पीएम मोदीवाला नेकलेस पहनकर पहुंयी यह इंडियन एक्ट्रेस, नजरें हटाना होगा मुश्किल
cannes 2025 - कांस फेस्टिवल में भारतीय ऐक्ट्रेस पीएम मोदी की तस्वीर वाला नेकलेस पहनकर पहुंची। ऐक्ट्रेस ने बताया कि पीएम ने विदेश में देश का सम्मान बढ़ाया है।

Patna - फ्रांस के चल रहे कांस फिल्म फेस्टिवल में इस साल कई इंडियन सेलेब्स ने शिरकत की है। जिन्होंने अपने फैशन सेंस से सभी का दिल जीत लिया है। अब इस फेस्टिवल में भारतीय अभिनेत्री ऐसा नेकलेस पहनकर पहुंची, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया। ऐक्ट्रेस ने गोल्डेन नेकलेस पहना था, जिसमें इंडियन पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई थी।
हम बात कर रहें हैं इस साल कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनीं भारतीय एक्ट्रेस रुचि गुज्जर की। रुचि के गाने 'जब तू मेरी ना सही' और 'हेली में चोर' खूब वायरल रहे हैं।
कौन है रूचि गुज्जर
राजस्थान के गुर्जर परिवार में जन्मीं रुचि एक प्रोफेशनल मॉडल/एक्ट्रेस हैं और साल 2023 में उन्होंने मिस हरियाणा का खिताब जीता था। जयपुर के महारानी डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद रुचि अपना सपना पूरा करने के लिए मुंबई आ गईं।
जुलरी से बढ़कर है यह नेकलेस
रुचि से जब उनके आउटफिट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "यह नेकलेस जूलरी से कहीं बढ़कर है। यह ताकत, दूरदर्शिता और विश्व स्तर पर भारत के उभरने का प्रतीक है।" रूचि ने बताया कि कान में इस नेकलेस को पहनकर वह अपने देश के प्रधानमंत्री को इज्जत देना चाहती थीं, जिनके नेतृत्व में भारत नई ऊंचाइयों तक पहुंचा है। रुचि गुज्जर का यह बयान और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहीं।